UP के इस जिले में खर्च किए जाएंगे 20 हजार करोड़ रुपये, शुरु किया जाएगा ये काम

Old Coin Bazaar, New Delhi पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए नई पर्यटन नीति 2022 बनाई गई है। जिससे आगामी 5 वर्षों में 20 हजार करोड़ों रुपए के निवेश व करीब 10 लाख रोजगार के सृजन का लक्ष्य रखा गया है।
भूमि खरीदने पर स्टांप ड्यूटी की छूट-
डीएम ने कहा कि उद्यमी ऑनलाइन एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित कर नई पर्यटन नीति 2022 के समस्त लाभ उठा सकते हैं। पर्यटन के क्षेत्र में प्रोजेक्ट लगाये जाने पर 25 से 30 प्रतिशत तक अनुदान,
भूमि खरीदने पर स्टांप ड्यूटी की छूट, भू उपयोग परिवर्तन शुल्क एवं विकास शुल्क से पूर्ण छूट मिलने का प्राविधान है। इसके अतिरिक्त स्किल डेवलपमेंट, रोजगार की व्यवस्था,
इनोवेशन आदि करने पर भी काफी छूट मिलेगी। डीएम ने उद्यमियों से कहा कि वह आगे बढ़े। शासन व प्रशासन आपके साथ खड़ा है।
मुख्यमंत्री की नजर में बिजनौर है प्रमुख-
डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि 4 लेन स्वीकृत हो गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की नजर में बिजनौर प्रमुख है। उन्होने कहा कि ऐसी वृहद पर्यटन नीति पहली बार आई है।
उन्होंने कहा कि नई पर्यटन नीति की घोषणा के उपरांत अमानगढ़, बैराज आदि विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कार्य हो सकेगा। लखनऊ से विशेष सचिव पर्यटन ने कहा कि बिजनौर एक नई कारपोरेट का गेट बनकर उभर रहा है।
हेरिटेज टूरिज्म, ईको टूरिज्म को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार-
लखनऊ से उन्मुखीकरण कार्यशाला पर बोलते हुए केपीएमजी के स्टेट हेड सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि प्रदेश में 100 ग्रामों का पर्यटन के क्षेत्र में विकास किया जाएगा और पीपीपी मॉडल पर भी कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 100 ग्रामों को चिन्हित कर उन पर कार्य होगा, प्रत्येक मंडल में एक ग्राम को अभी चिन्हित किया गया है।
बोले एसपी- बिजनौर संभावनाओं से भरा शहर-
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि जो भी उद्यमी निवेश करना चाहते हैं वह पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर निवेश सारथी पर एमओयू
हस्ताक्षर कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि बिजनौर संभावनाओं से भरा शहर है।
इन चीजों पर हो सकता है निवेश-
पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि होटल,बजट होटल, रिजार्ट, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस सेंटर,योग केंद्र, थीम पार्क, एम्युजमेंट पार्क, ढाबा, रेस्टोरेंट, मेरिज हॉल,
वे-साइड एमेनेटीज,पर्यटन शैक्षिक संस्थान, फिल्म टूरिज्म, परंपरागत भोजन से संबंधित होम स्टे, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, टूर एंड ट्रैवल्स आपरेटर, म्युजियम एंड गैलरी,
सांउड एंड लेजर शो, हैरिटेज होटल, हैरिटेज होम स्टे, फार्म स्टे, एग्री प्रोजेक्ट, एडवेंचर टूरिज्म प्रोजेक्ट, ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट, टेंट कालोनी में निवेश किया जा सकता है।