Old Coins Bazaar

Business Idea: खूब चलेगा स्टाइलिश बिंदी का बिजनेस, लाखों की होगी कमाई

भारतीय महिलाएं अपने श्रृंगार को पूरा करने के लिए बिंदी का उपयोग करते हैं। बिंदी महिलाओं के सोलह सिंगार का एक अंश माना जाता है। तो आज हम बात कर रहे हैं बिंदी के बिजनेस की पुराने समय में महिलाएं बिंदी का जगह लाल कलर के कुमकुम का उपयोग करती थी। परंतु आज के समय में कुमकुम की जगह बिंदी ने ले ली है। तो चलिए जानते है इस बिजनेस के बारे में..  
 | 
खूब चलेगा स्टाइलिश बिंदी का बिजनेस

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली- आज के फैशन के दौर में फैशन से जुड़ा कोई भी बिजनेस खूब चल रहा है। आज हम बात कर रहे हैं बिंदी के बिजनेस की भारतीय महिलाएं अपने श्रृंगार को पूरा करने के लिए बिंदी का उपयोग करते हैं यह महिलाओं के सोलह सिंगार का एक अंश माना जाता है। 

एक समय ऐसा भी था जब महिलाएं लाल कलर के कुमकुम का उपयोग करती थी। तो वही आज ऐसा भी दिन है जब कुमकुम की जगह बिंदी ने ले ली है 

आज बिंदी कई तरह के डिजाइन और चित्र में उपलब्ध है महिलाएं अपने फैंसी आउटफिट के साथ फैंसी बिंदी भी लगाना पसंद करते हैं ऐसे में आपका यह बिजनेस खूब चलने वाला है।

कैसे बनाई जाती है डिजाइनर बिंदी

अगर आप भी हिंदी का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उससे जुड़ी कुछ जानकारियां आपको मालूम होनी चाहिए जैसे की बिंदी कई तरह के आकार और डिजाइन में बनाई जाती है 

इसके लिए बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन, कई तरह की डाई की आवश्यकता होती है। तो वहीं इसके अलावा बिंदी को बनाने के लिए मखमल के कपड़े की भी जरूरत पड़ती है। 

कच्चे माल के रूप में गोंद, सजावटी आयटम, जिनमें विभिन्न प्रकार के स्टोन, क्रिस्टल, मोती तथा अन्य चीजों की आवश्यकता होती है। इसके अलावा पैकेजिंग सामग्री की जरूरत होगी। और इस तरह एक बिंदी का पूरा निर्माण कार्य होता है।

कैसे शुरू करें बिंदी का बिजनेस

अगर आपने मन बना लिया है कि आप बिंदी का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 2 से 3 लाख रुपए को इन्वेस्ट करना होगा। इसे शुरू करने के लिए 150 से लेकर 300 स्क्वायर फुट की जगह की आवश्यकता होगी। 

बिंदी बिजनेस को शुरू करने के लिए ट्रेड मार्क लेना जरूरी है। इसके अलावा आपको लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी। इस बिजनेस में आपको काफी मुनाफा होगा सीधे आपको 50 परसेंट तक का बचत मिलेगा। 

अगर आप ठीक तरीके से अपने बिजनेस को चला सकते हैं तो 4 से 5 लाख रुपए की इनकम होगी क्योंकि बिंदी की डिमांड हर साल रहती है तीज त्यौहार किसी भी फंक्शन पर महिलाएं बिंदी लगाना बहुत पसंद करती हैं।