Business Idea: कार वाशिंग के बिजनेस में है बहुत पैसा, छोटे इन्वेस्टमेंट से शुरू करें ये कारोबार

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली- आजकल हर कोई प्राइवेट नौकरी से तंग आकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है अगर आप भी उनमें से एक हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस खबर में आपको बेस्ट बिजनेस आइडिया मिलेगा।
आजकल बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो जमकर अपना बिजनेस कर रहे हैं और तगड़ा मुनाफा भी कमा रहे हैं। अगर आपने भी बिजनेस के मैदान में उतरने का मन बना लिया है और अब तक डिसाइड नहीं किया है
कि किस चीज का बिजनेस करना है तो हम बता रहे हैं कि कार वॉशिंग का बिजनेस आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसकी खासियत यह है कि आप को मोटी रकम से इस बिजनेस की शुरुआत नहीं करनी है आप छोटे लेवल पर भी कम इन्वेस्टमेंट के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
बिजनेस में सबसे जरूरी है लोकेशन
आप किसी भी चीज का बिजनेस शुरू करने से पहले यह बात ध्यान में रखें कि लोकेशन बढ़िया होना चाहिए क्योंकि लोकेशन से ही अच्छी कमाई भी जुड़ी होती है।
इतनी जगह जरूर होनी चाहिए कि 2 कार आराम से खड़ी हो जाए कार वॉशिंग के लिए सबसे जरूरी है मशीनें। इसकी कीमत 12 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है।
अगर आप छोटे स्तर पर कारोबार को शुरू करना चाहते हैं, तो कम कीमत वाली मशीन खरीद सकते हैं। धीरे-धीरे जब आपका कारोबार बढ़ने लग जाए तो आप महंगी महंगी और बड़ी मशीनें भी खरीद सकते हैं।
कार वॉशिंग के बिजनेस में कमाई
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले कमाई देखी जाती है। अगर आपने कार वाशिंग का बिजनेस शुरू करने का मन बना लिया है तो आपको बता दें कि हर शहर में कार वॉशिंग का चार्ज अलग अलग होता है।
इस काम के लिए छोटे शहरों में 150 से 200 में कार वॉशिंग की जाती है लेकिन वहीं अगर बड़े शहरों में देखा जाए तो कार वॉशिंग का चार्ज 250 से 500 रुपए हैं। कार वॉशिंग का चार्ग गाड़ियों के साइज के हिसाब लगता है।
छोटी कारों जैसे स्विफ्ट डिजायर और हुंडई वर्ना जैसी कारों के लिए वॉशिंग चार्ज 400 रुपये है। वहीं एसयूवी के लिए 600 से 800 रुपये चार्ज लगते हैं। तो इस तरह आप अपने कार वाशिंग के बिजनेस में अच्छी कमाई कर सकते हैं।