Old Coins Bazaar

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने किया बड़ा ऐलान, बदल गया इस स्टेशन का नाम

केंद्रीय कैबिनेट ने अभी हाल ही में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने को हरी झंडी दी है। जिसके बाद अब डीएमआरसी ने हुडा सिटी सेंटर का नाम बदलने की बात कह दी है। 

 | 
 बदल गया दिल्ली मेट्रो के इस स्टेशन का नाम

Old Coin Bazaar, New Delhi दिल्ली मेट्रो ने एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया है कि अब हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया जाएगा। जी हां, अब दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर हुड्डा सिटी सेंटर स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया जाएगा

दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट कर कहा गया, 'येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किये जाने को लेकर फैसला लिया गया है।

 इसी के मुताबिक, सभी के मुताबिक सभी दस्तावेजों, साइनेज और अनाउसमेंट तथा अन्य चीजों में नाम बदलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है और फिर इसी के मुताबिक हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन किया जाएगा।'

कुछ मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार दोनों की तरफ से अनुरोध किया गया था। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने यह निर्णय लिया है। 

केंद्रीय कैबिनेट ने अभी हाल ही में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने को हरी झंडी दी है। जिसके बाद अब डीएमआरसी ने हुडा सिटी सेंटर का नाम बदलने की बात कह दी है। 

केंद्रीय कैबिनेट ने हुडा सिटी सेंटर को साइबर सिटी से जोड़ने के लिए 5,452 करोड़ रुपये की लागत से 28.50 किलोमीटर की मेट्रो परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।  

बता दें कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन एनसीआर के गुड़गांव में है। हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन 21 जून 2010 को हुआ था। कुतुबमीनार - हुडा सिटी सेंटर कॉरिडोर के हिस्से के तौर पर इसका उद्घाटन हुआ था।