एक्सप्रेसवे-हाईवे पर मिलेंगे 5 स्टार होटल जैसे ढाबे, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से होंगे लेस

Old Coin Bazaar, New Delhi एक्सप्रेसवे और हाईवे पर सफर अब उबाऊ और थकाऊ नहीं होगा. न ही छोटे बच्चों के लिए बोरिंग होगा. इस दौरान खाना घर से लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी.
इतना ही नहीं कार इलेक्ट्रिक है तो चार्जिंग प्वाइंट मिलेंगे और कार वाशिंग से लेकर सर्विस कराने तक की भी सुविधाएं एक्सप्रेसवे और हाईवे पर उपलब्ध होगी. नेशलन हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने इसकी शुरुआत भी करा दी है.
देश में ढेर सारे एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण चल रहा है. हाईवे पर सफर के दौरान सबसे बड़ी परेशानी यह आती है कि वाहन चालक को 100 से 200 किमी. तक बीच रास्ते में खाने-पीने से लेकर अन्य सुविधाएं नहीं मिलती हैं. जिससे वाहन चालकों को कई बार परेशानी झेलनी पड़ती है.
इस तरह मिलेंगे रेस्त्रां.
इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वेसाइड एमेनिटी (सुविधाएं) का निर्माण कराया जा रहा है. मार्च 2026 तक देशभर के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर 600 के करीब वेसाइड एमेनिटीज उपलब्ध होंगी.
मौजूदा समय एक्सप्रेसवे और हाईवे किनारे 185 स्थानों पर इस तरह की सुविधाएं या तो उपलब्ध करा दी गई हैं या फिर काम अवार्ड कर दिया गया है.
ये होंगी सुविधाएं
फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट ( माल्स जैसे कई बड़े ब्रांड के विकल्प होंगे), कार और बस पार्किंग में व्हीलचेयर और दिव्यांगों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट होंगे, क्योंकि भविष्य में ईवी की भरमार रहेगी.
अभी लोग ईवी लेकर शहर के बाहर निकलने में डरते हैं कि रास्ते में वाहन चार्ज कहां करेंगे. लेकिन जल्द ही इससे भी निजात मिलेगी. बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनेंगे. क्योंकि सफर के दौरान बच्चे वाहन में बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं. इसलिए पार्क में जाकर बच्चे झूले झूल सकेंगे.
राजस्थान में निर्माणाधीन वेसाइड एमेनिटी, इसका डिजाइन किलेनुमा है.
ओपेन जिम भी होगा. वाहन चलाते चलाते चालक एक ही पोस्चर में लंबे समय तक बैठा रहते हैं, इससे वो परेशानी होने लगती है. इसलिए ओपेन जिम की भी व्यवस्था की गई है, चालक जिम में जाकर थोड़ी एक्सरसाइज कर सक ले, जिससे आगे का सफर आसान हो जाए.
प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था होगी. सफर के दौरान किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है, तो इसके लिए वहां पर मेडिकल क्लीनिक और एंबुलेंस की व्यवस्था होगी. जिससे मरीज को समय रहते प्राथमिक उपचार दिया जा सके.
स्थानीय चीजों को प्रमोट करने के लिए विलेज हॉट, फ्यूल स्टेशन जिसमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पंप होगा, एटीएम, कनवेंसन सेंटर, चाइल्ड केयर रूम, मोटेल, ट्रामा सेंटर और शौचालय की व्यवस्था होगी.