Indian Name : एलन मस्क की गर्लफ्रेंड के जुड़वा बच्चे, नाम रखा 'शेखर' इसके पीछे मोटी वजह

Old Coins Bazaar, Delhi news: भारत के लोग दुनियाभर में फैले हुए हैं. कई भारतीयों ने विदेश में अपने देश का नाम रोशन किया है तो वहीं ऐसे भी कई भारतीय मिल जाएंगे, जिन्होंने विश्व के बड़े पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं. ऐसे में विदेशी लोगों को भी भारतीयों के रहन-सहन, खान-पान, पहनावा और नाम को लेकर काफी आकर्षण है और इसी आकर्षण के गवाह दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी हैं.
भारतीय नाम पर बच्चे का नाम
दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पूरी विश्व में काफी फेमस हैं. एलन मस्क के नाम अरबों की संपत्ति है. हालांकि फिर भी उनके परिवार में भारतीय खासियत भी देखने को मिलती है. बता दें कि उनके बच्चे का नाम भारतीय नाम पर रखा हुआ है. इसका खुलासा खुद एलन मस्क ने किया है. साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड ने उनकी इस बात की पुष्टि भी कर दी है.
खास बात का जिक्र
ब्रिटेन में AI सिक्योरिटी से जुड़ा सम्मेलन चल रहा है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर भी शामिल हुए. इस दौरान उनकी मुलाकात टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से हुई. इस मुलाकात में एलन मस्क ने उनके साथ एक खास बात का जिक्र भी किया, जिसके बारे में चंद्रशेखर ने X पर जानकारी भी दी है.
ये है वजह
राजीव चंद्रशेखर ने X पर लिखा, 'एलन मस्क ने बताया कि शिवोन के साथ उनके बेटे का मिडिल नेम "चंद्रशेखर" है. जिसका नाम 1983 के नोबेल भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है.' वहीं राजीव चंद्रशेखर के ट्वीट पर शिवोन ने भी रिप्लाई किया है और इसको सही बताया है. शिवोन ने ट्वीट करते हुए बताया, 'हां, ये सही है. हम उसको शॉर्ट तरीके से शेखर बुलाते हैं, लेकिन यह नाम हमारे बच्चों की विरासत और अद्भुत सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर के सम्मान में चुना गया था. बता दें कि एलन मस्क और शिवोन जिलिस के जुड़वा बच्चे हैं. हालांकि मस्क और शिवोन ने शादी नहीं की.