Haryana News: हरियाणा में इस रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, फटाफट चेक करें टाइमिंग
हांसी रेलवे स्टेशन को रोहतक वाया महम रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए आधा किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाई गई है। अब ट्रैक का काम पूरा हो चुका है।

Old Coin Bazaar, New Delhi हरियाणा के हिसार से दिल्ली जाने वाली रोहतक वाया महम हांसी रेलवे लाइन को जोड़ दिया गया है। हांसी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पहले रामपुरा फाटक के पास रेलवे लाइन को कनेक्ट किया गया है।
हांसी रेलवे स्टेशन को रोहतक वाया महम रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए आधा किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाई गई है। अब ट्रैक का काम पूरा हो चुका है।
आपको बता दें कि अब तक हांसी से रोहतक के लिए भिवानी रेलमार्ग से गाड़ियां जाती हैं। रोहतक महम रेलवे लाइन शुरू हो जाने के बाद हिसार से सीधी दिल्ली के लिए रेलगाड़ियां दौड़ेगी । हांसी से आगे पुरानी रेलवे लाइन है। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि 31 जुलाई तक नई रेल लाइन का काम पूरा हो जाएगा।
अगर हांसी रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां इस साल के अंत तक नए ट्रैक पर रेल गाड़ियां दौड़ती हुई दिखाई देंगी। जिस तरह से महम रेलवे स्टेशन तक तैयारियां चल रही हैं।
उससे लगता है कि हांसी से पहले महम तक गाड़ियां चलना शुरू हो जाएंगी । बताया जा रहा है कि महम तक पत्थर से भरी रेलगाड़ियां चक्कर लगा रही हैं। इन रेलगाड़ियों से ही ट्रैक पर और पत्थर डाला जा रहा है। महम तक रेलवे के उच्च अधिकारी कई बार रेलवे ट्रैक की ट्रायल कर चुके हैं।
आपको बता दें कि रोहतक वाया महम हांसी रेलवे लाइन बनाने की घोषणा साल 2011 में हुई थी। साल 2013 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास हांसी में किया गया था ।
तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा जुलाई 2013 में नींव रखी गई थी। 2014 में बीजेपी सरकार ने इसके लिए 755 करोड़ रुपए जारी किए थे और जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया गया था।
पूरा चुका प्रोजेक्ट 2021 में पूरा होना था । लेकिन जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर कुछ किसान न्यायालय में चले गए थे। कोर्ट में केस जाने की वजह से सोरखी गांव में निर्माण कार्य अटक गया था ।
महम के पास भैणी महाराजपुर गांव में भूलवश कुछ किसानों की जमीन ही अधिग्रहित नहीं हो सकी थी। ये रेलवे लाइन 20 गांवों से होकर गुजरेंगी, जिसमें गढ़ी, मुंढाल, महम, बहलबा, खरकड़ा, मदीना और बहु अकबरपुर गांव में रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं।