Highest Milk Buffalo: ये है भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस, डाइट जानकर हो जाएंगे हैरान
रेशमा को सरकार की ओर से भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है. बताया जाता है कि यह भैंस रोजाना 33 लीटर से ज्यादा दूध देती है.

Old Coin Bazaar, New Delhi हरियाणा के कैथल के बूढ़ा खेड़ा गांव की ‘रेशमा’ काफी स्पेशल है. वह इसलिए क्योंकि इस भैंस के नाम सबसे ज्यादा दूध देने का नेशनल रिकॉर्ड है.
रेशमा को सरकार की ओर से भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है. बताया जाता है कि यह भैंस रोजाना 33 लीटर से ज्यादा दूध देती है.
रेशमा मुर्राह नस्ल की भैंस है. उसके मालिक का कहना है कि रेशमा ने पहली बार जब बच्चे को जन्म दिया तो 19-20 लीटर दूध दिया था. दूसरी बार मां बनी तो उसने 30 लीटर दूध दिया. जब तीसरी बार रेशमा मां बनी तो 33.8 लीटर दूध देने के साथ उसने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.
जानकारी के मुताबिक नेशमा को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB)की ओरसे 33.8 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड कायम करने का सर्टिफिकेट भी मिल है. इसके दूध की फैट की गुणवत्ता 10 में से 9.31 बताई जाती है.
क्या है रेशमा की डाइट?
रेशमा के मालिकों का कहना है कि उनके पास ज्यादा मवेशी नहीं हैं. वे अपने भैंसों की अच्छी तरह से देखभाल करते हैं. उनका कहना है कि रेशमा को एक दिन 20 किलो पशु दाना दिया जाता है.
इसके साथ ही उसकी डाइट में अच्छी मात्रा में हरा चारा भी शामिल किया जाता है. अन्य जानवरों की तरह उसे भी दूध बढ़ाने वाला चारा दिया जाता है.
रेशमा के नाम है कई इनाम
बताया जाता है कि रेशमा के दूध को निकालने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है. डेयरी फार्मिंग एसोसिएशन की तरफ से लगाए गए पशु मेले में भी उसे प्रथम पुरस्कार मिल चुका है. भैंस के मालिकों का कहना है कि रेशमा ने 5 बच्चों को जन्म दिया है.
लेकिन भी भी उसकी दूध देने की क्षमता अच्छी है. उनका दावा है कि अभी तक रेशमा का रिकॉर्ड नहीं टूटा है. उन्होंने इसे करीब 1.40 लाख में खरीदा था. वे इसकी देखभाल अपने बच्चे की तरह करते हैं. उसकी खुराक पर भी काफी ध्यान दिया जाता है..