India के 6 सबसे खतरनाक रास्ते, यहाँ जाना नहीं हैं सबके के लिए आसान

Old Coins Bazaar, Haryana News: (ब्यूरो) भारत में कुछ रोड ऐसे हैं जहां चारों तरफ बेइंतहा प्राकृतिक खूबसूरती है लेकिन इन नजारों का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए, क्योंकि ये रोड बेहद ऊंचाई पर हैं और सबसे ज्यादा खतरनाक (most dangerous road) माने गए हैं। इनमें कश्मीर, हिमाचल, सिक्किम समेत कुछ राज्यों के रोड शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर में जोजिला पास को भारत के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक कहा जाता है। नेशनल हाईवे 1D पर स्थित जोजिला पास श्रीनगर से लेह को जोड़ता है। समुद्र तल से इस रोड की ऊंचाई करीब 3528 मीटर यानि 11575 फीट है। जोजिला पास की कुल लंबाई करीब 9 किलोमीटर है लेकिन इस रास्ते को तय करने में कई बार घंटों का समय लग जाता है।
Whiskey : 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते, 1 महीने शराब न पीने से शरीर पर पड़ेगा ये असर
जम्मू और कश्मीर में ही स्थित किलाड़ से किश्तवाड़ के बीच की रोड को भी देश व दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों से एक माना जाता है। पांगी घाटी में स्थित इस रोड पर वाहन चलाना सबसे जोखिम भरा काम होता है।
मुन्नार रोड, मुन्नार को कोच्चि से जोड़ने वाला दर्रा है। समुद्र तल से 1700 मीटर के ऊंचाई पर स्थित यह रोड करीब 130 किलोमीटर लंबा है। यह रोड घुमावदार, सकरा और चढ़ाव से भरा है। शाम होते ही यहां गहरा अंधेरा और धुंध छाने लगती है इसलिए अगर आपकी कार में फॉग लाइट (fog light in car) नहीं हो तो इस सड़क पर सफर करना मुश्किल है।
नाथुला पास को भी भारत के सबसे खतरनाक रोड में गिना जाता है। सिक्किम के डोगेक्या रेंज में स्थित यह दर्रा हिमालय के अंतर्गत आता है। यह सड़क 14 हजार 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इसी रास्ते से होकर कैलाश मानसरोवर भी जाया जाता है।
हिमाचल प्रदेश में रोहतांग पास बेहद खतरनाक रोड है। यहां गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है। हालांकि, मनाली से रोहतांग पास जाना बहुत ही रोमांच से भरा है लेकिन खतरा भी उतना ही ज्यादा है। रोहतांग दर्रा उत्तर में मनाली, दक्षिण में कुल्लू शहर से 51 किलोमीटर दूर मनाली-लेह के मुख्यमार्ग में पड़ता है। यह रोड हर समय बर्फ की चादर से ढका रहता है।
तमिलनाडु के नमक्कल जिले में कोली हिल्स रोड बेहद खतरनाक माना जाता है। यहां पर 70 हेयरपिन मोड़ हैं इसलिए बाइकर्स के बीच यह रोड काफी फेमस है। हैरान करने वाली बात है कि कोली हिल्स का शाब्दिक अर्थ 'मौत का पहाड़’है और इस रोड को देखकर भी ऐसा ही लगता है।