IPS Story: मंत्री साहब से भिड़ गई थी ये आईपीएस अधिकारी, 6 नौकरियां छोड़कर हासिल की थी आईपीएस की नौकरी

Old Coins Bazaar,New Delhi, Success Story, IPS Story : आईपीएस संगीता कालिया की कहानी भी दिलचस्प है. पुलिस में आने की प्रेरणा उन्हें टीवी सीरियल देखकर मिली. बता दें कि मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली संगीता की गिनती दबंग आईपीएस अधिकारियों में होती है. वह बतौर पुलिस अधिकारी अपनी अलग पहचान रखती हैं. वह हरियाणा के एक मंत्री तक से भिड़ गई थीं.
IPS Story : हरियाणा कैडर की एक ऐसी आईपीएस की बात कर रहे हैं, गिनती तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है. वह एसपी के पद पर रहते हुए भाजपा के मंत्री से भी भिड़ गई थीं. मौजूदा वक्त में वह रेलवे में एसपी पद पर तैनात हैं. हम बात कर रहे हैं आईपीएस संगीत कालिया की. मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली आईपीएस संगीता कालिया का जन्म 15 जनवरी 1987 को हुआ था. उनके पिता पुलिस विभाग में पेंटर थे.
संगीता कालिया ने 6 नौकरियां छोड़कर आईपीएस बनना चुना था. वह एसपी पद पर रहते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं. जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया था. अब तो आपको आईपीएस संगीता कालिया याद आ ही गई होंगी.
इकोनॉमिक्स में हैं पोस्ट ग्रेजुएट
आईपीएस संगीता कालिया की स्कूलिंग हरियाणा के ही प्राइवेट स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने अशोका यूनिर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होने से पहले संगीता को लगा कि उनके पिता सर्विस से रिटायर हो जाएं उससे पहले उन्हें खुद को सक्षम बना लेना चाहिए. इसके बाद संगीता कालिया ने यूपीएससी परीक्षा में बैठने का मन बनाया. उनके पिता भी चाहते थे कि बेटी अफसर बने.
दूसरी बार में यूपीएससी क्रैक करे बनीं आईआरएस
संगीता कालिया पहली बार में तो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में असफलता हाथ लगी. दूसरी बार वह क्रैक करने में कामयाब रहीं. लेकिन आईआरएस कैडर मिला. जो कि उन्हें पसंद नहीं था. तीसरी बार यूपीएससी परीक्षा दिया तो आईपीएस कैडर मिला.
हरियाणा के मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं संगीता
आईपीएस संगीता कालिया 27 नवंबर 2018 को फतेहाबाद में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं. एक शिकायत की सुनवाई के दौरान अनिल विज ने कालिया को गेट आउट कह दिया था. लेकिन कालिया बाहर नहीं गईं और विज को ही बैठक छोड़नी पड़ी. जिसके बाद कालिया का तबादला कर दिया गया था