Jaya Kishori: आपकी किस्मत चमका देगी जया किशोरी की ये बातें, जानें कामयाबी पाने का तरीका

Meri Kahania: कथावाचिका जया किशोरी की बातों लोगों की जिंदगी संवर रही है। यही वजह है कि दिनों दिन उनकी ख्याति बढ़ती जा रही है।
यूं कहें कि जया किशोरी केवल कथावाचिका ही नहीं, एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने कुछ बातें बताई हैं, जिनसे आपकी किस्मत संवर सकती है। आइए जानते हैं।
उड़ान ऊंची रखो और नजरें नीची रखो
जया किशोरी का कहना है कि अगर आप अपनी जिंदगी में कामयाबी पाना चाहते हैं तो उड़ान हमेशा ऊंची रखो और नजरें हमेशा नीची रखो।
इसके अलावा जया किशोरी ने ये भी कहा है कि जो खो चुका है उसको भूल जाओ। जो पाने की चाहत रखते हो उसको हासिल करने के लिए मेहनत करो।
मनचाही चीज नहीं मिलने पर ना हों निराश
जो चीज तुम चाहते हो अगर भगवान वह आपको नहीं दे रहा है तो समझ जाइए कि आपको आगे जीवन में कुछ ऐसा मिलने वाला है जो आपने कभी सोचा भी नहीं है। भगवान ने आपके लिए जरूर कुछ और अच्छा सोच रखा है।
कामयाबी मिलने पर घमंडी न बनें
कामयाबी पा लेना बड़ी बात नहीं है। लेकिन कामयाबी को बनाए रखना बड़ी बात है। सफलता पा लेने पर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। बड़े विनम्र भाव से सफलता को गले लगाना चाहिए।
ठोकर लगे तो रुको मत, संभलकर चलो
अगर आपको ठोकर लगे तो उससे रुकना नहीं चाहिए। बल्कि ठोकर लगने के बाद संभलकर चलना सीखना चाहिए। अनुभव ही सबसे बड़ा शिक्षक है। हमें सीखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए। लोगों की सुनोगे तो बिखर जाओगे, भगवान की सुनोगे तो संवर जाओगे।