Old Coins Bazaar

Milk Price : महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब 90 रुपये लीटर मिलेगा दूध

Milk Price : बढ़ती महंगाई के बीच आमजन को एक और झटका लगने वाला है। हाल ही में एक बड़ी खबर समाने आई है। बताया जा रहा है कि दूध के रेट में तगड़ी बढ़ौतरी होने वाली है। अब दूध 90 रूपये लीटर होने वाला है।  
 | 
Milk Price : महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब 90 रुपये लीटर मिलेगा दूध

Old Coin Bazaar, New Delhi-दूध की बढती कीमतों का कारण भूसे का महंगा होना है।  जिस वजह से बाजार में भूसा मिलने में दिक्कत हो रही है। अगर भूसा मिल भी रहा है तो उसके लिए भारी कीमत अदा करनी पड़ रही है।

परेशान पशुपालकों में हड़कम्प मच गया है। करें तो क्या करें। भूसा दोगुना से ज्यादा महंगा हो गया है। पशु पालक समझ नहीं पा रहा है कि, कैसे अपने दुधारू पशुओं का पेट भरे। अब तो अपने पशुओं को बेचने के बारे में सोचने लगा है। पर उसके लिए भी ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। 

Also Read-आदम जमाने का है ये एक रुपए का पुराना नोट, इस जमाना में बना देगा लखपति

भूसे की किल्लात की वजह से बाजार में भैंस के शुद्ध दूध की कीमतें 80 से 90 रुपए तक पहुंच गई है। दूध की बढ़ी कीमत से आम जनता की जेब को भारी झटका लगने वाला है। बुंदेलखंड में हालात और भी इस साल भूसे की भारी कमी हो जाने के कारण उसकी कीमत दो गुनी से भी अधिक हो गई है।

तीन गुना बढी कीमतें

बुंदेलखंड में भूसे की उपलब्धता न होने से पशुपालक परेशान हैं। साल 2021 में इस वक्त भूसा 400-500 रुपया कुंतल आसानी से मिल जाता था। पर इस वक्त भूसा करीब तीन गुना दाम पर मिल रहा है।

यानी इस वक्त बाजार में भूसा 1500 रुपया कुंतल है और ढूढने से भी नहीं मिल पा रहा है। अचानक से तीन गुना से ज्यादा महंगा हो जाने से पशु पालक परेशान हो गए हैं।

भूसे की कमी से किसान परेशान

Also Read-आदम जमाने का है ये एक रुपए का पुराना नोट, इस जमाना में बना देगा लखपति


भूसे की कमी और महंगी कीमतों के चलते सिर्फ हमीरपुर जिला ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों महोबा, बांदा, चित्रकूट,जालौन, झांसी और ललितपुर में भी समस्या देखने को मिल रही है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के पशुपालक भी इस समस्या से रुबरू हो रहे हैं।

90 रुपया प्रति लीटर बिकेगा दूध

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के पशुपालक रामपाल ने बताया कि, उनके पास दो भैंसे हैं। अब जब भूसे की कीमतें आसमान छू रही हैं और तीन गुनी कीमत में भी भूसा ढूंढे नहीं मिल रहा है तो ऐसे में उन्हें दूध का रेट बढ़ाना पड़ेगा या फिर अपनी दोनों भैसों को बेचना पड़ेगा।

अभी तक हमीरपुर जिले में भैस का शुद्ध दूध 60 से 65 रुपए प्रति लीटर मिलता है। पर अब भूसे की किल्लत के कारण भैंस का दूध 90 रुपया प्रति लीटर महंगा होने की संभावना है।

Also Read-आदम जमाने का है ये एक रुपए का पुराना नोट, इस जमाना में बना देगा लखपति

UP में संख्या 1.88 करोड़ 


देश में कुल पशुओं की संख्या करीब 53.58 करोड़ है। 20वीं पशुगणना के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा संख्या गोवंश और फिर भैंसों की है। इस तरह गौ और महिषवंशीय पशुओं की कुल संख्या करीब 30.23 करोड़ है।

इन दोनों खाना हरा चारा और भूसा हैं। भूसे को लंबे समय तक भंडारित किया जा सकता है। यूपी में संख्या 1.88 करोड़ है ।