Old Coins Bazaar

Muskan Baby: छैल छबीला बलमा मेरा गाने पर मुस्कान बेबी ने लगाए जबरदस्त ठुमके

मुस्कान बेबी के डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. ये इतना जबरदस्त डांस करती है कि फैंस इनके दीवाने हो जाते है. इसी तरह से मुस्कान ने ऐसा धमाकेदार डांस किया है कि देखने वाले देखते ही रह गए. मुस्कान का डांस देखकर ऐसा लगता है कि इनके आगे तो सपना भी फेल है.
 | 
  Muskan Baby: छैल छबीला बलमा मेरा गाने पर मुस्कान बेबी ने लगाए जबरदस्त ठुमके

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: मुस्कान बेबी के डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. ये इतना जबरदस्त डांस करती है कि फैंस इनके दीवाने हो जाते है. इसी तरह से मुस्कान ने ऐसा धमाकेदार डांस किया है कि देखने वाले देखते ही रह गए. मुस्कान का डांस देखकर ऐसा लगता है कि इनके आगे तो सपना भी फेल है.

 इन दिनों हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) की तारीफें हर तरफ हो रही हैं और अब मुस्कान बेबी का नाम हरियाणा की टॉप डांसर्स की लिस्ट में आने लगा है। मुस्कान बेबी के डांस मूव्स के लाखों दीवाने हैं। 

यही वजह है कि उनके गाने सोशल मीडिया पर आग लगा देते है। वहीं, अब मुस्कान बेबी का एक गाना वायरल हो रहा (Muskaan Baby Dance Video) जिसमें वो अपने लटको-झटको से लोगों के होश उड़ा रही हैं।

इस वीडियो में मुस्कान बेबी Chail Chabila Balam Mera गाने पर धमाकेदार ठुमके लगा रही हैं। गाने में मुस्कान ब्लू एंड ग्रीन सूट पहन फैंस के पसीने छुटा रही हैं। 

मुस्कान का ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इस पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। ये वीडियो देख लोग आहें भर रहे हैं और मुस्कान के लिए सीटियां और तालियां बजा रहे हैं।