Nestle कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला, शेयर्स को करेगे स्प्लिट, जाने पूरी अपडेट

Old Coins Bazaar, Haryana News: अगर आपके पास में भी नेस्ले कंपनी के शेयर्स (Nestle Share Price) हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। नेस्ले (Nestle) के शेयर रखने वालों के डीमैट अकाउंट में अब ज्यादा शेयर्स होने वाले हैं। कंपनी ने अपने शेयर्स को स्प्लिट (Nestle Stock Split) करने का फैसला लिया है। नेस्ले के शेयरों का विभाजन किया जाएगा। कंपनी ने आज इसको मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया है कि शेयरों को 1:10 के रेश्यो में बांटा जाएगा।
1:10 के रेश्यो में शेयरों को बांटने का मतलब यह है कि अगर आपके पास में अभी एक शेयर है तो वह 10 में बंट जाएंगे। अब अगर किसी के पास नेस्ले के 100 शेयर हैं तो उनकी संख्या 1000 हो जाएंगे, लेकिन स्प्लिट होने के बाद में शेयर की वैल्यू गिर जाएगी।
आज 24,122 के लेवल पर बंद हुआ है स्टॉक
आपको बता दें आज नेस्ले कंपनी का शेयर आज 3।66 फीसदी यानी 852।35 रुपये की तेजी के साथ 24,122।00 के लेवल पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 17।83 फीसदी यानी 3,649।95 रुपये बढ़ा है।
कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान
इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 2023 के लिए 140 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला लिया है। कंपनी इस बार 1,349।82 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटेगी। इस डिविडेंड का भुगतान 16 नवंबर के आसपास किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने 8 मई को 27 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड बांटा था।
37।28 फीसदी बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37।28 फीसदी बढ़कर 908।08 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 661।46 करोड़ रुपये रहा था। नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध बिक्री 9।43 फीसदी बढ़कर 5,009।52 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4,577।44 करोड़ रुपये थी।