Rajasthan Weather: राजस्थान के इन इलाकों में अगले 2 घंटे में होगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी
किसानों ने बताया कि हाल ही में बुवाई की है। ऐसे में अधिक समय तक पानी भरा रहा तो नुकसान होने की संभावना है। सपोटरा उपखंड क्षेत्र में करीब 70 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है। बरसात के बाद ठंडक होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Old Coin Bazaar, New Delhi मौसम विभाग ने दौसा, भरतपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कुछ स्थानों में तेज बारिश (Rajasthan Rain Alert) हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं कोटा, बूंदी, बारां, जयपुर, चूरू, झुंझुंनू, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं करौली के सपोटरा उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश होने से कई जगह पानी भर गया। खेतों में पानी आने से किसानों के चेहरे खिल गए। क्षेत्र के मांगरोल, बापौती, डाबरा, डिकोली, पीलोदापुरा, खिरखिडी, बाजना, मिझौरा, आडाडूंगर, गज्जूपुरा, गोठरा आदि में जोरदार बरसात हुई। खेतों में पानी भरने से बीज खराब होने का अंदेशा है।
किसानों ने बताया कि हाल ही में बुवाई की है। ऐसे में अधिक समय तक पानी भरा रहा तो नुकसान होने की संभावना है। सपोटरा उपखंड क्षेत्र में करीब 70 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है। बरसात के बाद ठंडक होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
फैसला
मासलपुर कस्बे समेत आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को एक घंटे तेज बरसात हुई। जिससे खेत तर हो गए। सड़क जल जमाव से दरिया बन गई। यहां सुबह से ही बरसात का दौर जारी रहा। शाम को तेज बरसात हुई।
जिससे तालाब, पोखर आदि में पानी की आवक हुई है। बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। बता दें कि देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून छा गया है, लेकिन जून में सामान्य से कम बरसात हुई।
अब जुलाई में भी मानसून की बारिश सामान्य रहने का पूर्वानुमान है, जबकि मानसून के दौरान सर्वाधिक बारिश जुलाई में ही होती है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने शुक्रवार को जुलाई का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि जुलाई में दीर्घकालीन औसत के मुताबिक 94 से 106 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। इस महीने के दीर्घकालीन औसत 280.4 मिलीमीटर है।