RBI: 2000 के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जारी हुई जमा करने की सीमा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2 हजार रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, RBI ने 2000 का नोट जमा करवाना के लिए चार महीने का समय दिया था। अब सिर्फ एक महीने ही बचा है तो आइए नीचे खबर में जानते है इस अपडेट से जु़ड़ी पूरी जानकारी...

Agro Haryana, Digital desk, नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई महीने में 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया था। हालांकि, आरबीआई ने उस समय कहा था कि ये नोट अगले 4 महीने तक वैलिड बने रहेंगे।
इसके लिए आरबीआई ने लोगों को 30 सितंबर तक का समय दिया था। दूसरी ओर, आरबीआई ने 20,000 रुपये तक 2,000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने की सीमा तय की थी। यानी कि लोगों के पास अब सिर्फ 1 महीने का समय ही बचा है। बता दें कि अगले महीने देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों और महीने में रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।
यहां देखें त्योहारों की लिस्ट
बता दें कि 6 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण, 7 सितंबर को श्रीकृष्ण अष्टमी के कारण, 18 सितंबर को वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी के कारण, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के कारण, 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी के कारण, 22 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण,
23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के कारण, 25 सितंबर को श्रीमंत शंकर देव की जयंती के कारण, 27 सितंबर को मिलाद–ए–शेरिफ के कारण, 28 सितंबर को ईद–ए–मिलाद के कारण, 29 सितंबर को ईद–ए–मिलाद–उल–नबी के बाद इंद्रयात्रा के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
नोट बदलने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट उपलब्ध हैं तो आप निकटतम बैंक शाखा में जाएं।
2. वहां, मांगी जा रही जरूरी स्लिप को डिटेल्स सहित भरें।
3. अब इस स्लिप को 2000 रुपये के नोटों के साथ जमा करें।
नोट- ध्यान दें कि अलग-अलग बैंक अपनी सुविधा के हिसाब से इस प्रक्रिया में बदलाव कर सकती है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोट बदलने के मामले में बैंक अपनी प्रक्रिया और मानकों का पालन करेंगे।