Old Coins Bazaar

Sapna Chaudhary Viral: तेरी बात ही न्यारी है सान्ग पर सपना ने लचकाई ऐसी कमर, फैंस हिलाने लगे...

सोशल मीडिया पर सपना के ताबड़तोड़ डांस धूम मचा रहें है. इनके लाखों में फैंस है. हाल ही में सपना चौधरी का एक धमाकेदार डांस वायरल हो रहा है जिसमें वो तेरी बात ही न्यारी है सान्ग पर ठूमका लगा रही है. इस डांस को देखने के बाद फैंस बेकाबी हो जाते हैं. ये डांस जमकर वायरल हो रहा हैं.

 | 
Sapna Chaudhary Viral: तेरी बात ही न्यारी है सान्ग पर सपना ने लचकाई ऐसी कमर, फैंस हिलाने लगे...

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं। वहीं अब सपना का एक गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। सपना के डांस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है।

वहीं अब सपना अपने प्यार का सट्टा लगाती हुई नजर आ रही है जिसमें वो धमाकेदार डांस कर रही हैं। सपना चौधरी जिस गाने पर डांस कर रही हैं उस गाने का नाम ‘बातें न्यारी से’ (Baatein Nayari Se)  है।

वीडियो में आप देख सकते है कि, सपना चौधरी सूट में कातिलाना अदाओं के साथ मव्सू दिखा रही है और इस गाने में जमकर भीड़ भी उमड़ रही हैं। सपना चौधरी के डांस को सपना एटरटेंनमेंट (Sapna Entertainment) ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है जिसे लोग बार-बार सर्च कर रहे हैं और देख रहे है।

इस गाने को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और अभी भी ये गाना सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहा है। ऐसा बार नहीं है जब सपना के स्टेज शो में भीड़ उमड़ी है। इससे पहले भी सपना के हर डांस शो में इतनी ही भीड़ उमड़ती है जो कि इस वीडियो में भी दिख रहा है।