Old Coins Bazaar

sasur bahu : किचन में थी बहू पीछे से आकर ससुर करने लगा छेड़छाड़, फिर जो हुआ

दतिया की रहने वाली महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि जब वो घर पर अकेली होती है तो ससुर उसके साथ गंदी हरकते करता है। 

 | 
sasur bahu : किचन में थी बहू पीछे से आकर ससुर करने लगा छेड़छाड़, फिर जो हुआ

old Coins Bazaar, दिल्ली, ग्वालियर में एक नवविवाहिता ने ससुर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं जब उसने पति और ससुराल के दूसरे सदस्यों को ससुर की करतूत बताई तो नवविवाहिता के साथ मारपीट कर उसे ससुराल से निकाल दिया गया. पुलिस नवविवाहिता की शिकायत पर ससुर, पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Also Read - Employess Notification: कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, मिली ये चेतावनी

दरअसल दतिया की रहने वाली महिला का विवाह चार महीने पहले मुरार में शहीद गेट के पास रहने वाले युवक से हुआ था. युवक का पिता जेल पुलिस में पदस्थ है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ससुर बहू को गलत नीयत से देखता था, एक बार किचन में काम करने के दौरान ससुर ने बहू को अकेला पाकर पकड़ लिया और उससे अश्लील हरकतें की थी.

ससुर को मारा चांटा


ससुर की इस अश्लील हरकर से गुस्साई बहू ने पलटकर ससुर को चांटा मार दिया। साथ ही महिला को ससुर ने धमकी दी अगर किसी को बताएगी तो ठीक नहीं होगा. लोकलाज के डर से महिला शांत रही. महिला ने ये बात अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों को भी बताई, लेकिन किसी ने उस पर विश्वास नहीं किया और अनसुना कर दिया. ऐसे में ससुर की हिम्मत बढ़ गई, ससुर मौका पाकर उसे परेशान करने लगा.

पति और देवर करने लगे मारपीट


बहू ने हर बार विरोध किया और परिजन से शिकायत की लेकिन अब पति और देवर उसके साथ मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं उस घर से निकाल दिया गया. नवविवाहिता अपने मायके पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. 

नवविवाहिता ने की शिकायत

Also Read - Employess Notification: कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, मिली ये चेतावनी

पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर बताए गए हैं.