Old Coins Bazaar

Sapna Choudhary की अदाएं देख बुढ़े भी हो गए पागल

सपना चौधरी हरियाणा की धमाकेदार डांसर है. ये ऐसे ठूमके लगाती है कि लोग इनके दीवाने हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर सपना का एक डांस वायरल हो रहा है जिसमें वो ऐसे ठूमके लगा रही है कि बूढ़े लोगों को भी अपनी जवानी याद आ गई है. सपना का ये डांस जमकर वायरल हो रहा है.
 | 
Sapna Choudhary की अदाएं देख बुढ़े भी हो गए पागल

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तो बात ही कुछ और है। ये स्टेज पर आती है तो माहौल खुद ब खुद बनने लगता है. अब सभी की चहेती सपना ने फिर से गदर ढाया है. काला सूट पहन किया है ऐसा गदर डांस कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. सोशल मीडिया पर एक्टिव सपना ने अपनी एक नई वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपने हालिया रिलीज गाने पर डांस करती दिख रही हैं।

काला सूट पहन नागिन सी लहराई सपना

अपनी न्यू इंस्टाग्राम वीडियो में सपना चौधरी काला सूट पहने स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं. उनका हाल ही में नया गाना सूरमा लपेटे 2 रिलीज हुआ है. इसमें वो धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. वो किसी इवेंट में स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं और देखने वाले उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे।

एक दिन पहले रिलीज इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है. लिहाजा अब सपना इसी पर जमकर रील्स बनाती भी नजर आ रही हैं और अपने फैंस से इस पर रील्स बनाने की रिक्वेस्ट भी कर रही हैं. इस गाने को रिलीज होते ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

वैसे सपना का हर गाना हिट हो ही जाता है. एक दशक के बाद भी सपना का जादू लोगों के सिर चढकर बोलता है. उनकी खुमारी कम होने का नाम ही नहीं ले रही.

सपना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर हफ्ते उनके 2 से 3 गाने रिलीज होते ही हैं और डीजे पर आज भी सबसे ज्यादा उन्हीं के गाने सुनाई देते हैं. सपना चौधरी अब कांस में डेब्यू करने वालीं पहली रीजनल सेलेब्रिटी भी बन चुकी हैं।