इस स्कीम के साथ शुरू करें बिजनेस, कमाएं 5 लाख रुपये प्रतिमाह

Old Coins Bazaar, New Delhi : बिजनेस करना चाहते हैं और अच्छे बिजनेस की तलाश है तो आपके लिए शानदार मौका है. शुरुआती दिनों से ही कमाई अच्छा मौका मिलता है. ये शानदार बिजनेस आइडिया आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित हो सकता है.
बिजनेस कृषि क्षेत्र से जुड़ा है. एग्रीकल्चर में कारोबार शुरू करना हमेशा से मुनाफे वाला रहा है. मधुमक्खी पालन (Beekeeping business) कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाला धंधा है.
बिजनेस सेटअप करने में खुद मोदी सरकार आपकी मदद करती है. बिजनेस में करीब 85 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है और कमाई 5 लाख रुपए तक है.
मधुमक्खी पालन बिजनेस
मधुमक्खी पालन बिजनेस (Beekeeping business) से कई लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं. अभी भी इसमें काफी संभावनाएं हैं. ध्यान होगा मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर पैकेज में भी वित्त मंत्री ने 500 करोड़ की योजना का ऐलान किया था.
लोकल से ग्लोबल की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. न सिर्फ लोकल मार्केट में बल्कि एक्सपोर्ट में भी संभावनाएं हैं.
व्यापार की लागत
यह व्यापार छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकता है. आप चाहें तो सिर्फ 10 पेटी की मदद से मधुमक्खी पालन का बिजनेस (How to start business) शुरू कर सकते हैं.
10 पेटी से मधुमक्खी पालन में आपका कुल खर्च 35,000 से 40,000 का आता है. हर साल मधुमक्खियों की संख्या के बढ़ने के साथ बिजनेस के 3 गुना बढ़ने की संभावना है. मतलब 10 पेटी से शुरू किया गया बिजनेस 1 साल में 25 से 30 पेटी का भी हो सकता है.
जानें कैसा है Beekeeping का मार्केट?
शहद के साथ कई दूसरे प्रोडक्ट हैं जिनका आप उत्पादन कर सकते हैं. इनमें बीज़वैक्स (Bee wax), रॉयल जेली (Royal jelly), प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग. ये सभी प्रोडक्ट्स इंसानों के लिए बहुत फायदेमंद हैं और बाजार में बहुत महंगे हैं. मतलब मार्केट में बेहद डिमांड में है.
मधुमक्खी मोम
मधुमक्खियों से बना एक वास्तविक कार्बनिक मोम है. बाजार में इसकी औसत कीमत (Bee Income) 300 से 500 रुपए प्रति किलो है. मधुमक्खी के डिब्बे या डिब्बे में 50 से 60 हजार मधुमक्खियों को रखा जा सकता है. इससे 1 क्विंटल तक शहद प्रोडक्शन होता है.
मधुमक्खी पालन पर 85% तक सब्सिडी देगी सरकार
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture & Farmers Welfare) ने ‘फसल उत्पादकता में सुधार के लिए मधुमक्खी पालन का विकास’ (Development of Beekeeping for Improving Crop Productivity) नाम से एक केंद्रीय योजना शुरू की है.
इस योजना में इस सेक्टर को विकसित करना, प्रोडक्टिविटी बढ़ाना, प्रशिक्षण करना और जागरूकता फैलाना है. राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) ने नाबार्ड (NABARD) के साथ मिलकर भारत में मधुमक्खी पालन बिजनेस के लिए फाइनेंसिंग स्कीम भी शुरू की हैं.
रोजगार के लिए आप राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं या वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं. केंद्र सरकार मधुमक्खी पालन पर 80 से 85% तक सब्सिडी देती है.