Old Coins Bazaar

Success Story:36 लाख की नौकरी छोड़ बना IPS अफसर, पढ़ें सफलता की कहानी

यूपीएससी टॉपर्स लिस्ट 2022 में शामिल रोबिन बंसल पंजाब के लेहरागागा के रहने वाले हैं (UPSC Toppers List). उन्होंने कभी असफलताओं के आगे घुटने नहीं टेके. 
 | 
36 लाख की नौकरी छोड़ बना IPS अफसर

Old Coin Bazaar, New Delhi  संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2022 के फाइनल परिणाम जारी कर दिए हैं (UPSC CSE 2022 Result). हमारे सामने कई होनहारों की मोटिवेशनल स्टोरी हैं (Motivational Story).

 इनमें से ज्यादातर ने अपनी लाइफ में काफी संघर्ष किया है. वहीं, कुछ के त्याग की मिसाल दी जा रही है. यूपीएससी परीक्षा के टॉपर्स में एक नाम रोबिन बंसल का भी है. इन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है.

Robin Bansal UPSC: यूपीएससी टॉपर्स लिस्ट 2022 में शामिल रोबिन बंसल पंजाब के लेहरागागा के रहने वाले हैं (UPSC Toppers List). उन्होंने कभी असफलताओं के आगे घुटने नहीं टेके. 

वह अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट थे और उसे हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करते रहे. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने अपनी 36 लाख के पैकेज वाली नौकरी भी छोड़ दी थी. वह तीन बार यूपीएससी परीक्षा में असफल हो गए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

Robin Bansal Rank UPSC: रोबिन बंसल ने आईआईटी दिल्ली से बी.टेक की डिग्री हासिल की है. उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही UPSC सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. 

उन्होंने साल 2019 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी थी. लेकिन वह असफल हो गए थे. वह टोटल तीन बार प्रतियोगी परीक्षा में असफल हुए लेकिन फिर भी जुटे रहे. आखिरकार 2022 के रिजल्ट में 135वीं रैंक के साथ उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया.

UPSC Toppers List: रोबिन के पिता विजय बंसल अपने बेटे की कामयाबी से बेहद खुश हैं और उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा और लहरागागा से आम आदमी पार्टी के विधायक ने घर जाकर रोबिन को बधाई दी थी. 

रोबिन की बहन एलिजा बंसल का सफर भी काफी खास रहा है. उन्होंने AIIMS 2018 की परीक्षा में टॉप किया था. फिलहाल वह AIIMS में इंटर्नशिप कर रही हैं और दिसंबर में उनका MBBS पूरा हो जाएगा. रोबिन ने कई मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वह IPS बनना चाहते हैं.