पार्टी करके पैसे कमाती है ये लड़की, इनकम जानकर उड़ जाएंगे होश
कुछ ऐसा ही अनोखा काम करके एक लड़की बढ़िया कमाई कर रही है. हालांकि उसका दावा है कि ये काम जितना आसान लगता है, उतना दरअसल है नहीं. इससे जुड़ी हुई भी अपनी चुनौतियां हैं.

Old Coin Bazaar, New Delhi दुनिया में अजीबोगरीब नौकरियां मौजूद हैं. लोग उन जगहों पर भी अपने लिए कमाने का मौका ढूंढ लेते हैं, जहां हम सोच भी नहीं सकते.
कुछ ऐसा ही अनोखा काम करके एक लड़की बढ़िया कमाई कर रही है. हालांकि उसका दावा है कि ये काम जितना आसान लगता है, उतना दरअसल है नहीं. इससे जुड़ी हुई भी अपनी चुनौतियां हैं.
पामेला ट्रिपिन (Pamela Trippin) एक एटमॉस्फियर मॉडल है और वो कैलिफोर्निया में रहती है. उसकी ज़िंदगी इतनी ग्लैमरस और आरामदेह है कि कोई भी इसे देखकर रश्क कर बैठे.
जहां लोग घंटों काम करने के बाद ज़िंदगी जीने भर की कमाई कर पाते हैं, वहीं पामेला सिर्फ पार्टी कर-करके भरपूर पैसे कमा रही है. चलिए जानते हैं कि इस शानदार नौकरी में आखिर उसके सामने क्या चैलेंज हैं, जिनकी वो बात कर रही है.
एक पार्टी में मिल जाते हैं हज़ारों रुपये
पामेला पहले मैक्सिको सिटी में रहती थीं लेकिन 4 साल की उम्र में वे कैलिफोर्निया में रहने के लिए आ गईं. यहां वे अब शानदार ज़िंदगी जी रही हैं. पार्टियां कर रही हैं और उससे आलीशान ज़िंदगी जीने भर की कमाई भी कर रही हैं.
उनका काम एटमॉस्फियर मॉडल का है, जो ऐसी खूबसूरत लड़कियां होती हैं, जो ईवेंट और पार्टीज को और खुशनुमा बना देती हैं. ये नाइटक्लब में गेस्ट होती हैं, चैरिटी में फंडरेज़र, पोकर टूर्नामेंट में जाती हैं और कॉर्पोरेट ईवेंट्स में मौजूद होती हैं. ये एक तरह से कैरेक्टर प्ले होता है, जो अलग-अलग जगहों पर किया जाता है.
अच्छी -खासी होती है कमाई
वैसे तो पामेला ठीक-ठीक अंदाज़ा नहीं बताती हैं कि उनकी कमाई कितनी होती है लेकिन वे बताती हैं कि उन्हें अच्छी ज़िंदगी जीने भर के पैसे मिल जाते हैं. ऑनलाइन इंफॉर्मेशन के मुताबिक ऐसी मॉडल्स घंटे भर में करीब £80 यानि 8000 रुपये कमा लेती हैं.
यानि एक रात में उनकी कमाई आराम से 25 हज़ार से लेकर 41 हज़ार रुपये तक हो जाती है. ये किसी भी नौकरी में दिन भर की कमाई से कहीं ज्यादा है.
हालांकि पामेला का कहना है कि इस नौकरी के लिए उसे खुद को काफी बदलना पड़ा और अच्छा दिखने के लिए हर मनपसंद चीज़ छोड़ देनी पड़ी. इसके लिए आपको पार्टी लवर और हाई एनर्जी वाला होना ज़रूरी है.