Old Coins Bazaar

UP News: 12वीं के छात्र पर दिल हार बैठी मैडम, दोनों ने मिलकर उठाया ये कदम

UP News: स्कूल में हम अपने बच्चों को इसलिए भेजते है ताकि हम अपने बच्चे को पढ़ा लिखाकर उसे एक अच्छा और एक सफल इंसान बना सके। लेकिन आज जिस मामले के बारे में बताने वाले है उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाओगे। 12वीं क्लास की एक टीचर को अपने ही विद्यार्थी से प्यार हो गया।  
 | 
UP News,लव स्टोरी ,मेरी कहानी ,अफेयर ,महिला टीचर को 12वीं के स्टूडेंट से हुआ प्यार ,प्रेम कहानी ,महिला टीचर को हुआ प्यार ,affair story,love story

Old Coins Bazaar, New Delhi: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में शुक्रवार को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रामगढ़ ताल इलाके के एक मशहूर स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र को उसकी शिक्षिका लेकर गायब हो गई है।

मामले का खुलासा होते ही स्कूल प्रबंधन और परिजन दोनों ही हैरान रह गए। छात्रा के पिता ने गुमशुगदी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गायब शिक्षिका की बड़ी बहन एक स्कूल की प्रधानाचार्य है। उन्हें भी शनिवार को थाने पर बुलाया गया।

पिछले सात साल से पढ़ाती थी ट्यूशन

शिक्षिका और छात्र की तलाशी में पुलिस जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामगढ़ताल इलाके के आजादनगर रुस्तमपुर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर का बेटा रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में 12वीं का छात्र है।

छात्र के घर से थोड़ी दूर पर शिक्षिका का मकान है, वह उसे ट्यूशन भी पढ़ाती है। पिछले सात साल से छात्र शिक्षिका से ट्यूशन पढ़ रहा था।

टीशर्ट खरीदने की बात कहकर घर से निकला

परिजनों के मुताबिक गायब छात्र उनका इकलौता बेटा है। पहले उसे शिक्षिका की बड़ी बहन पढ़ाती थी। बाद में वह एक-दूसरे स्कूल में प्रिंसिपल हो गई, लिहाजा छात्र के स्कूल में पढ़ाने वाली उसकी छोटी बहन ने उसे ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था।

पिता के मुताबिक एक मार्च को टीशर्ट खरीदने की बात कहकर दिन में वह साढ़े 11 बजे बेटा घर से निकला।

शिक्षिका के घर गए परिजन तो हुआ खुलासा

हालांकि जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो उसको फोन किया गया तो बंद आ रहा था। फिर बाद में पता चला कि वह अपनी शिक्षिका के साथ निकला था। घरवालों ने शिक्षिका के घर पहुंचकर जानकारी जुटाने की कोशिश की तो वह भी लापता मिली।

बड़ी बहन ने उन्हें भरोसा दिया कि जल्द ही दोनों को तलाश कर उनके बेटे को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है। पिता ने शुक्रवार को दोबारा थानेदार से मुलाकात की तो उन्होंने शिक्षिका की परिवारजनों को थाने पर बुलाया। छात्र अपने साथ एटीएम कार्ड भी ले गया है।

उससे एक और दो मार्च को उसने 52 हजार रुपये की खरीदारी की है। जानकारी के बाद पिता ने उसका कार्ड बंद कर दिया है।