vehicle registration: देश के इन दो स्टेट्स में सबसे सस्ता होता है व्हीकल रजिस्ट्रेशन, गाड़ी खरीदते ही इस तरफ भागते है लोग

old Coins Bazaar,New Delhi, Cheapest vehicle registration in India : आपको दिल्ली में ऐसे कई ट्रक, डंपर या हैवी व्हीकल दिख जाएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन या तो नागालैंड का होगा या हरियाणा का. केवल दिल्ली ही नहीं, देश के कई अन्य राज्यों में आपको ऐसा दिख सकता है.
ये राज्य नागालैंड और हरियाणा दोनों से ही दूर होंगे, लेकिन इनके हैवी व्हीकल रजिस्टर इन्हीं दो राज्यों में रजिस्टर्ड होंगे. ये कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बेहद वाजिब कारण है. क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं. इसका सीधा कनेक्शन पैसा बचाने से है.
भारी वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने में अच्छा-खासा रोड टैक्स भी लगता है. ये टैक्स राज्य सरकार लगाती है और हर राज्य में यह अलग-अलग होता है. इसलिए एक से दूसरे राज्य में एक ही तरह की गाड़ी की कीमत आपको अलग-अलग चुकानी पड़ती है. यही रोड टैक्स नागालैंड में बाकी राज्यों के मुकाबले काफी कम है. केवल रोड टैक्स ही नहीं, बल्कि रजिस्ट्रेशन फीस के मामले में भी नागालैंड देश के सबसे सस्ते राज्यों में से है.
कम आता है खर्च
अगर आप नागालैंड में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आपको तुलनात्मक रूप से कम पैसा खर्च करना होता है. रजिस्ट्रेशन के लिए गाड़ी का मौके पर मौजूद होना भी कोई अनिवार्य नहीं है. इसका मतलब है कि अगर आपने दिल्ली, उत्तर प्रदेश या बिहार में हैवी व्हीकल खरीदा है तो आप कुछ दस्तावेज और पैसे भेजकर अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बगैर उसकी मौजूदगी के ही करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इतनी सरल होने के कारण ही लोग नागालैंड जाकर अपने भारी वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराते हैं.
हरियाणा भी सस्ता
नागालैंड की ही तरह हरियाणा भी भारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए काफी सस्ता है. उत्तर भारत में अधिकांश गाड़ियां हरियाणा में ही रजिस्टर की जाती है. यहां भी वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी सरल है. दक्षिण भारत में ऐसा पॉन्डिचेरी के साथ है. कर्नाटक व तमिलाडु में चलने वाली अधिकांश गाड़ियां यहीं रजिस्टर कराई जाती हैं. अगर आप भी अपना हैवी वाहन रजिस्टर कराना चाहते हैं तो अब आप जान गए होंगे कि आपको कहां का रुख करना है.