Wife Requirement: साहब! घर का काम नहीं होता एक पत्नी दिलवा दीजिए, शख्स ने चिट्ठी लिखकर तहसीलदार से की मांग

Old Coin Bazaar, New Delhi आपने कई अजीबोगरीब चिट्ठियों के वायरल होने की खबर जरूर सुनी होगी। दौसा में भी एक अजीबो-गरीब चिट्ठी वायरल हुई। दौसा में एक युवक ने तहसीलदार को एक प्रार्थनापत्र दिया।
पत्र में युवक ने लिखा उसे घरेलू कार्य करने में परेशानी हो रही है। इसके लिए उसे एक पत्नी की आवश्यकता है। तहसीलदार से उसने पत्नी दिलवाने की मांग की है। इस पत्र में उसने पत्नी किस तरह की होनी चाहिए इसका भी उल्लेख किया है।
महंगाई राहत कैंप में दिया था पत्र
युवक ने 3 जून को सिकंदरा क्षेत्र के गांगदवाड़ी गांव में महंगाई राहत कैंप के दौरान आंगनवाड़ी में यह आवेदन पत्र दिया। युवक ने लिखा कि उसे पत्नी पतली चाहिए, गोरी होनी चाहिए, उम्र 30 से 40 के बीच की हो और घरेलू कार्यों में निपुण हो।
पटवारी को जब युवक का प्रार्थना पत्र मिला तो उन्होंने इस मामले में पंचायत स्तर पर एक टीम का गठन करने की सलाह दे दी।
अब कल्लू का यह आवेदन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, प्रशासन ने टीम गठित कर दी है और हल्का पटवारी ने अपनी रिपोर्ट भी तहसीलदार को भेज दी है।
तहसीलदार ने पटवारी को फारवर्ड कर दी एप्लीकेशन
गंभीर बात यह है कि युवक के द्वारा दी गई एप्लीकेशन को तहसीलदार ने आवश्यक कार्रवाई के लिए पटवारी को फॉरवर्ड कर दी जो एक गंभीर लापरवाही दर्शाता है।
फिलहाल युवक के द्वारा दी गई एप्लीकेशन पर तहसीलदार द्वारा मार्क करने व फॉरवर्ड करने की कॉपी और पटवारी की रिपोर्ट की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल बनी हुई है।
जो चर्चा का विषय भी बनी हुई है। तहसीलदार ने ग्राम पंचायत अधिकारी, पटवाकरी को आदेश दिया कि वह जल्द से जल्द युवक को पत्नी उपलब्ध करवाएं।
वायरल पत्र बना हंसी का मुद्दा
दौसा जिले में आए इस अजीबोगरीब मामले के बाद हर कोई हैरान है और हंसने को भी मजबूर है। लोगों का कहना है कि बिना पत्र को पढ़े
तहसीलदार ने पटवारी को टीम गठित करने का आदेश कैसे दे दिया। इस आदेश के बाद दौसा प्रशासन की इस पूरे घटनाक्रम के कारण जमकर किरकिरी भी हो रही है।