Old Coins Bazaar

Women Two Husbands: इस महिला के है दो पति, हर रात का बना रखा है अलग टाईम टैबल

आज हम आपको ब्राजील की रहने वाली एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जिसके दो पति है। महिला दो बच्चे पैदा कर चुकी है। 
 
 | 
Women Two Husbands: इस महिला के है दो पति, हर रात का बना रखा है अलग टाईम टैबल

Old Coins Bazaar, दिल्ली, लोग एक शादी को भी ढंग से नहीं संभाल पाते हैं और दुनिया में ऐसे भी कई लोग पड़े हैं, जो दो-तीन शादियां करके भी खुशी से ज़िंदगी गुजार रहे हैं. हमने आपको थाइलैंड के एक ऐसे शख्स के बारे में बताया था, जिसकी 7 बीवियां हैं लेकिन आज एक ऐसी महिला की बात, जिसके दो पति हैं और वो उनके साथ काफी खुश है. 


ब्राज़ील की सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर 27 साल लैरी इंग्रिड अपने दो पार्टनर्स के साथ रहती हैं. लैरिसा के नाम से मशहूर लैरी के एक पति की उम्र 25 साल है, जबकि दूसरे पति महज 18 साल के हैं. 
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लैरिसा ने पहली शादी इटालो सिल्वा से की थी, जो 25 बरस हैं. वे सिल्वा से 8 साल पहले मिली थीं और उनकी सलाह पर ही वो एक से ज्यादा पार्टनर वाले रिलेशनशिप में जाने के लिए तैयार हुईं.


लैरिसा के इंस्टाग्राम पर 4 लाख 41 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि वे टिकटॉक पर भी अपनी ज़िंदगी से जुड़ी अपडेट्स देते रहती हैं. उनका कहना है कि 2 पुरुषों के साथ रहने से उनकी ज़िंदगी आसान है. वे उनके लिए बर्तन धुलने और घर की साफ-सफाई का भी काम करते हैं. 


दूसरे पार्टनर के तौर पर उन्होंने अपने बचपन के दोस्त विक्टर को चुना, जो उनकी मां का पड़ोसी था. विक्टर पहले तो हिचके, लेकिन बाद में वो तीन लोगों के इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए और अब वे तीनों सहज रूप से रहते हैं. दोनों पतियों से उनके 1-1 बच्चे हैं, जबकि लैरिसा के पहले से ही 2 बच्चे थे. 


इतना ही नहीं लैरिसा का दावा है कि उनकी मेंटल हेल्थ के लिए भी ये रिश्ता बहुत अच्छा है. उनके पास दूसरी बातों के लिए वक्त नहीं रहता है और डिप्रेशन के बारे में कभी सोचा भी नहीं. लैरिसा ये भी बताती हैं कि उनके पतियों को तब जलन होती है, जब कोई तीसरा शख्स उनके आसपास होता है. उनके इस रिश्ते में कोई महिला नहीं आ सकती, हालांकि पुरुष का विकल्प खुला हुआ है.