Old Coins Bazaar

Work From Home : इस जॉब से घर बैठे कर सकते हैं मोटी कमाई ,जानें वो कौनसी जॉब हैं

Work From Home Jobs: आजकल घर बैठे ऑनलाइन वर्क करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन आज घर बैठे ऑनलाइन पैसा कामना सिखाते हैं जिसके जरिये आप घर बैठे आराम से 40 -50 हज़ार कमा सकते हो, इसलिए खबर को विस्तार से देखें 
 | 
Work From Home : इस जॉब से घर बैठे कर सकते हैं मोटी कमाई ,जानें वो कौनसी जॉब हैं 

Old Coins Bazaar, Haryana News: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो एक जगह बंधकर काम नहीं कर पाते. तय समय पर दफ्तर जाना या ऑनलाइन होना, इसके बाद कई घंटों तक लगातार काम करते रहना इनके बस का नहीं होता. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. अगर आप ऐसी जॉब तलाश रहे हैं, जिसमें आप जब जैसा समय हो वैसे काम कर सके तो ये रहे कुछ वर्क ऑप्शंस, जो घर से और बगैर किसी टाइम बाउंडेशन के किए जा सकते हैं.


प्रोग्रामर
अगर आप कई सारी कंप्यूटर लैंग्वेज सीख लेते हैं तो घर से अपने मुताबिक काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. ये काम ट्रेडिशनल है, लेकिन कम समय में अच्छी ग्रोथ देता है. आपकी शुरुआत तो 10 हजार रुपये महीने से होगी, लेकिन फिर घर बैठे 50-60 हजार रुपये तक आराम से कमाए जा सकते हैं.

एनिमेटर
ग्राफिक्स और क्रिएटिविटी का काम पसंद है, तो यह आपके लिए बेहतर फील्ड है. आप कंपनियों के लिए लोगो डिजाइन कर सकते हैं, ग्राफिक्स बना सकते हैं. सोशल मीडिया बैनर डिजाइन, कार्टून कैरेक्टर मेकिंग, एडवर्टाइजिंग से लेकर वीडियो गेम तक हर जगह इनकी तगड़ी डिमांड होती है. इस फील्ड में घर बैठे आप 30-60 हजार रुपये महीने के कमा सकते हैं.

प्रोडक्ट रिव्युअर
इस काम में आप टाइमिंग अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं. अलग-अलग प्रोडक्ट्स का रिव्यू करके आप कंपनी से बढ़िया पैसा कमा सकते हैं. कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट्स देती हैं, ताकि आप उन्हें ऑनेस्ट रिव्यू दें. इसमें 20-70 हजार रुपये महीने की कमाई है.


एप्लीकेशन डेवलपर
अगर आपको कोडिंग आती है तो एप्लीकेशन डेवलपर के तौर पर काम कर सकते हैं. इसमें आपको एप्लीकेशन डेवलप करने होते हैं, डिजाइन करने होते हैं और उन्हें टेस्ट करने के साथ ही समय-समय पर अपग्रेड करना होता है. इसमें आप महीने के लाखों रुपये तक कमाए जा सकते हैं.

एफिलिएट मार्केटर
आजकल किसी भी प्रोडक्ट को मार्केटर की जरूरत पड़ती ही है. इसमें रिफ्रेंस से भी आप मोटा पैसा कमा सकते हैं. अगर आप कस्टमर को कोई खास प्रोडक्ट खरीदने के लिए कनविंस करने की काबिलियत रखते हैं तो इस प्रोफेशन को चुन सकते हैं.