Old Coins Bazaar

इतने सस्ते Smart TV कीमत जान कर आप हो जायगे हैरान

त्योहार के समय में हर कोई कुछ न कुछ नया सामान लेता ही है। अगर स्मार्ट LED TV लेने का सोच रहे है तो ये ख़बर आपके लिये है, अब मिलेगें 32 इंच वाले Smart TV सिर्फ 6999 रुपये में, जाने पूरी ख़बर...

 | 
इतने सस्ते Smart TV कीमत जान कर आप हो जायगे हैरान 

 Old Coins Bazaar, Haryana News:  Amazon Great Indian Festival Sale चल रही है और 15 अक्टूबर तक चलने वाली इस अमेजन सेल में Smart TV मॉडल्स पर आप लोगों को बंपर डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। घर के लिए 32 इंच वाला नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो अभी फेस्टिव सीजन से पहले शुरू हुई इस सेल में नया टीवी आपको बेहद ही कम कीमत में मिल जाएगा।

Kodak कंपनी के 32 इंच वाले Smart LED TV मॉडल पर 43 फीसदी की भारी छूट मिल रही है, इसी के साथ ग्राहकों की सुविधा के लिए अमेजन सेल में बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है।

Amazon Sale 2023: इस टीवी पर 43% की छूट

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Kodak कंपनी के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी मॉडल (32SE5001BL) को 43 फीसदी की भारी छूट के बाद 8 हजार 499 रुपये (एमआरपी 14 हजार 999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

 खासियतें

32 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी मॉडल में बेहतरीन साउंड के लिए 30 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं। डिस्प्ले की बात करें तो ये टीवी एचडी रिजॉल्यूशन, 400 निट्स ब्राइटनेस और 178 डिग्री वाइड-व्यू एंगल के साथ आता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस अर्फोडेबल टीवी में MLogic क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 512MB रैम दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं, एचडीएमआई पोर्ट्स की मदद से आप सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल और स्पीकर्स को आसानी से टीवी के साथ कनेक्ट कर पाएंगे।

ओटीटी ऐप्स करता है सपोर्ट

ओटीटी का जमाना है, हर कोई टीवी खरीदने से पहले ये जरूर चेक करता है कि आखिर जिस टीवी को खरीद रहे हैं वो कौन-कौन से ऐप्स सपोर्ट करता है। 8499 रुपये की कीमत में आने वाला ये टीवी मॉडल यूट्यूब, Amazon Prime Video, Zee5 और SonyLIV जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है।