aaj ka mandi bhav: खुशी से झूम रहे हैं किसान सरसों के दाम ने छुए आसमान, इस खबर में जानिया पूरी मंडी का भाव

old coins bazaar, new delhi, व्यापारिक बाजार में कभी तेज तो कभी मंदी चलते रहता है लेकिन इन दिनों किसान बेहद खुश हैं और मालामाल भी क्योंकि इन दिनों सरसों के दाम सातवें आसमान पर है। आपको बता दें कि हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सरसों के दाने काफी ऊंचाई हासिल कर ली है। आज दोपहर की बोली में सरसों का भाव अधिकतम 6050 रूपये रहा. तो वही देश भर की मंडियों में भी सरसों की बोली लगाई जा रही है।
सरसों ने बढ़ाया कारोबार
इन दिनों किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि सरसों के दाम से मुनाफा मिल रहा है। तो वही आज हम आपको बताएंगे कि कहां-कहां सरसों के दाम ने अपना जादू चला दिया है साथ ही किसान भाई भी बेहद खुश है।
जयपुर
सरसों 5900/5925+64
सरसों ऑइल कच्ची घानी 11,300/11,310+90
सरसों ऑइल एक्सपेलर 11,200/11,210+90
दिल्ली
सरसों 5650/5700+150
सरसों ऑइल एक्सपेलर 11,110+150
नेवाई
सरसों ऑइल एक्सपेलर 10,900+50
सरसों ऑइल कच्ची घानी 11,110+50
टोंक
सरसों ऑइल कच्ची घानी 11,080+50
चरखी दादरी
सरसों 5600/5650+150
सरसों ऑइल एक्सपेलर 11,000+150
इतना ही नहीं कई ऐसे ही जगह और है जहां सरसों अपना कारोबार पूरी तरह से बढ़ा दिया है जिससे कि किसान मालामाल होते जा रहे हैं और खुशी-खुशी सरसों की खेती कर रहे हैं।