Old Coins Bazaar

beauty parlor business: पूरे साल चलता है ब्यूटी पार्लर का बिजनेस, करें कम पैसे से अच्छी शुरुआत

अगर आप भी प्राइवेट नौकरी में अपनी बॉस की डाट खा खाकर परेशान हो गए है तो यह खबर आपके लिए है। बिजनेस के तौर पर ब्यूटी पार्लर का काम आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते है कैसे करें बिजनेस की शुरूआत
 
 | 
beauty parlor business: पूरे साल चलता है ब्यूटी पार्लर का बिजनेस, करें कम पैसे से अच्छी शुरुआत

old Coins Bazaar, दिल्ली, भारत जैसे देश में पति के अलावा आजकल पत्नियां भी नौकरी करने की चाह रखती हैं ऐसे में कई महिलाएं टेलरिंग तो कई ब्यूटी पार्लर जैसे काम की शुरुआत कर कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा लेती है। अगर आप एक महिला हैं और आप अपने दम पर कोई काम करना चाहती हैं तो ब्यूटी पार्लर खोलना आपके लिए अच्छा रहेगा

इससे आप घर बैठे परिवार की देखभाल के साथ-साथ पैसे भी कमा पाएंगे। महिलाओं के लिए बाहर जाकर काम करना कभी कबार महंगा भी साबित हो जाता है क्योंकि परिवार की देखभाल के अलावा बाहर जाकर नौकरी करना महिलाओं को शारीरिक मानसिक तनाव देता है इससे बेहतर है कि आप घर बैठे कम पैसे से अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोलकर अच्छी इनकम करें। अगर आपको भी ब्यूटी पार्लर से जुड़े काम अच्छे ढंग से आता है तो आप आसानी से इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं इसमें आपको कोई खास क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती।

पार्लर के लिए जरूरी है ये सामान

यूरो स्टूल
टॉवल वार्मर
इलेक्ट्रिक बेड
वैक्स हीटर


ब्यूटी पार्लर चेयर
हेयर प्रेसिंग आयरन और कर्लिंग टोंग
मसाज करने की कुर्सी
वाटर फाउंटेन


हेयर ड्रायर
ड्रेसिंग टेबल रेफ्रीजिरेटर
स्किन एनालाइजर,
स्किन टेस्टर इत्यादि


फेस एंड हेयर स्टीमर
पेडीक्योर स्टूल

पार्लर खोलने खर्च होंगे इतने पैसे

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख या 70 हज़ार रूपए खर्च करने होंगे। जिसके लिए आपको दुकान को डेकोरेशन करने के लिए कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट और आवश्यक चीज़ों को रखना होगा। यदि आपका यह बिजनेस अच्छे से चलने लगता है तो आपको पैसे देने 2500 से लेकर 3000 हजार तक की कमाई हो सकती हैं।