Old Coins Bazaar

Senior Citizen : हो गया कन्फर्म, सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलेगी एकस्ट्रा छूट

Senior Citizen : कोरोनाकाल से सीनियर सिटीजन को रेल के किराए में छूट को लेकर इंतजार है जोकि अब खत्म हो गया है। रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन को रेल किराए में एक्सट्रा छूट देने का ऐलान कर दिया गया है।
 
 | 
SSenior Citizen : हो गया कन्फर्म, सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलेगी एकस्ट्रा छूट

old coins Bazaar,New Delhi, Senior Citizen : हो गया फाइनल, सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट
Senior Citizen : कोरोनाकाल से पहले सीनियर सिटीजन को किराए में छूट दी जाती थी लेकिन कोरोना खत्म होने के बाद इस रेलवे ने इस सेवा को भी बंद कर दिया लेकिन अब हाल ही में रेलवे ने इसपर बड़ा फैसला लिया है और इस बार पहले से ज्यादा किराए पर छूट देना का ऐलान किया है।


ये मिलती थी छूट 


कोरोनाकाल से पहले भारतीय रेलवे 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुषों को किराए में 40 प्रतिशत की छूट देता था. जबकि  महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष होने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी. लेकिन जैसे ही कोरोनाकाल खत्म होने के बाद रेल का आवागमन शुरू हुआ तो वरिष्ठ नागरिकों की छूट कैंसिल कर दी गई. तभी से यह मांग उठ रही है. सोमवार को संसद की स्थायी समिति ने एक बार फिर से मांग को उठाया है. जिससे वरिष्ठ नागरिकों को फिर से छूट की आस जग गई है.

मुख्य ट्रेनों में भी मिलती थी छूट 


आपको बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को ये रियायतें मेल/एक्सप्रेस/राजधानी/शताब्दी/दुरंतो सहित सभी प्रमुख ट्रेनों में दी जाती थी. मीडिया रिपोर्ट(media report) के मुताबिक सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी समिति एक बार फिर सोमवार संसद के दोनों सदनों में उठी मांग का समर्थन किया है. जिससे साफ हो गया है कि वरिष्ठ नागरिकों को फिर से रेल किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है..


क्या है स्थायी समिति का मत 


जानकारी के मुताबिक समिति का कहना है  स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास में छूट देने पर विचार किया जा सकता है. ताकि  वास्तव में जरूरतमंद नागरिकों को सुविधा का लाभ मिल सके. हालांकि रेलवे ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. वहीं पिछले साल रेल मंत्री साफ भी कर चुके हैं कि अब वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा फिलहाल बहाल करना संभव नहीं है.