Old Coins Bazaar

Refrigerator कभी ना रखे ये 5 फलों, खत्म हो जाते हैं Nutrients

आज के समय में रेफ्रिजरेटर हमारे लाइफस्टाइल का अभिन्न अंग है, इससे भोजन को काफी दिनों तक फ्रेश रखा जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फलों को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. जाने क्यों पूरी ख़बर विस्तार से...

 | 
Refrigerator कभी ना रखे ये 5 फलों, खत्म हो जाते हैं Nutrients

Old Coins Bazaar,Haryana News: हम वीकेंड या वीकऑफ के दिन ढेर सारे फल-सब्जियां खरीद लेते हैं और हफ्तेभर फ्रेश रखने के लिए हम इसे फ्रिज में स्टोर कर देते है. रेफ्रिजरेटर हमारे डेली लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ये हमारे काफी काम आता है. लेकिन कुछ फ्रूट्स ऐसे हैं जिन्हें कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो इन फलों में मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाएंगे और फिर इनको खाने का कोई फायदा नहीं होगा. आइए जानते हैं कि वो 5 फल कौन-कौन से हैं. 

फ्रिज में न रखें ये सारे फल


1. केला
केला को रूम टेम्प्रेचर में ही रखना बेहतर है, अगर इसे रेफ्रिजरेटर में रखा जाए तो ये काला पड़ने लगता है और जल्दी खराब हो जाता है. इस फल के इथाईलीन गैस निकलती है जिसकी वजह से दूसरे फल जल्दी से पक सकते हैं.

2. सेब
सेब एक बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है, कहा जाता है कि अगर रोजाना एक सेब खाएंगे तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर सेब को फ्रिज में रखेंगे तो इसके न्यूट्रिएंट खत्म हो जाएंगे. अगर इन्हें रेफ्रिजरेटर में स्टोर करना मजबूरी हो, तो एप्पल को कागज में लपेटकर रखें.

3. तरबूज
तरबूज में वॉटर कंटेंट काफी ज्यादा होता है, इसलिए ये बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, चूंकि इसका साइज काफी बड़ा होता है, इसलिए हम एक बार में इसे नहीं खा सकते, इसलिए कुछ हिस्से काटकर फ्रिज में रख देते हैं. लेकिन ऐसा करने से इस फल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं.

4. लीची
लीची भी एक ऐसा फल है जो अगर काफी दिनों तक फ्रिज में रखा जाए तो ये अंदर से गलने लगता है और इसके पोषक तत्व गायब होने लगते हैं, इसलिए इन्हें मार्केट से तभी लाएं, जब उसी दिन सेवन करना हो.

5. आम
गर्मी के मौसम में आम न खाया तो फिर ये सीजन अधूरा सा लगने लगता है. चूंकि आम जल्दी पकने के बाद खराब हो सकते हैं, इसलिए हम इन्हें फ्रिज में डाल देते हैं, लेकिन ऐसा करने से मैंगो में मौजूद न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सिडेंट कम होने लगते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.