Old Coins Bazaar

UP के इस रेलवे स्टेशन पर 950 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा 5 स्टार होटल, जानिए सीएम का प्लान

 सरकार ने रेलवे स्‍टेशन के आधुनिकीकरण का काम शुरू कर दिया है। आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बता रहे है। जो देखने में बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा दिखता है। इस स्टेशन को बनाने में 950 करोड़ रुपए खर्च होगा। आइये जानते है इस स्टेशन के बारे में...
 | 
UP के इस रेलवे स्टेशन पर 950 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा 5 स्टार होटल, जानिए सीएम का प्लान

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली  देश में रेलवे इंफ्रा के आधुनिकीकरण पर तेजी से काम चल रहा है. हाई स्पीड ट्रेन शुरू करने से लेकर स्टेशनों को सजाया-संवारा जा रहा है.

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर के रेलवे जंक्शन के कायाकल्प का काम चल रहा है. देश और दुनिया में तीर्थों का राजा कहे जाने वाला प्रयागराज शहर में 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है.

इससे पहले रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से जारी है और 950 करोड़ से भी ज्यादा की रकम खर्च करके रेलवे जंक्शन को हाईटेक लुक देने का काम चल रहा है.

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का पुनर्विकास लगभग 90374 वर्ग मीटर में किया जा रहा है. इस जंक्शन पर यात्रियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाली सुविधाएं मिलेंगी.

जिनमें स्काईवॉक, एस्केलेटर और लिफ्ट आदि शामिल हैं. इसके अलावा स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को दोनों ओर बड़ा कोनकोर्स मिलेगा. 

वहीं, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के साथ मॉडल इंटीग्रेशन भी होगा. यात्री सुविधाओं के लिए स्टेशन पर 42 लिफ्ट और 29 एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे.

यात्रियों को पिकअप और ड्रॉप के लिए अलग से लेन की व्यवस्था की जाएगी. स्टेशन के दोनों तरफ पर्याप्त पार्किंग सुविधा होगी. 

प्रयागराज रेलवे जंक्शन के आधुनिकीकरण का काम जारी है और स्टेशन पर जगह-जगह इसे लेकर निर्माण चल रहा है. एनसीआर के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर स्थानीय कला और संस्कृति से जुड़ने वाली चीजें भी प्रदर्शित की जाएंगी.

स्टेशन पर रूफ टॉप प्लाजा, कैफिटेरिया, प्ले जोन, एयर कंडीशन आरक्षित लौंज जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएगी.

पैसेंजर्स के ठहरने और आराम करने के लिए डबल बेड वाले 3 एसी रिटायरिंग रूम और नॉन एसी वाले रूम भी बनाए जायेंगे. 

सीपीआरओ के अनुसार, महाकुंभ 2025 तक काफी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. हालांकि, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है. 

प्रयागराज रेलवे जंक्शन के आधुनिकीकरण का काम जारी है और स्टेशन पर जगह-जगह इसे लेकर निर्माण चल रहा है. एनसीआर के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर स्थानीय कला और संस्कृति से जुड़ने वाली चीजें भी प्रदर्शित की जाएंगी.