Uttarakhand के इस जिले में बसाए जाएंगे 8 नए शहर, दो जगहों को मिली मंजूरी

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली - उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोइवाला के पास दो नए शहर बसाए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक मंजूरी भी दे दी है. जल्द ही केंद्र की एक टीम दोनों जगहों का निरीक्षण करने जाएगी
बढ़ती आबादी को देखते हुए धामी सरकार ने लिया फैसला-
दरअसल, कुमाऊं मंडल में एक शहर ऊधम सिंह नगर जिले में स्थित काशीपुर के पास स्थापित किया जाएगा. वहीं, गढ़वाल मंडल में देहरादून जिले के डोइवाला में भी एक नया शहर स्थापित किया जाएगा.
साल 2021 में ऊधम सिंह नगर जिले की जनसंख्या करीब 17 लाख थी. तब प्रदेश की सबसे ज्यादा जनसंख्या यहीं आंकी गई थी. वहीं, देहरादून की जनसंख्या 17 लाख थी.
ऊधम सिंह नगर और देहरादूर जिलों में जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि सरकार दो और नए शहर बनाना चाह रहा है.
8 नए शहर बसाने की है योजना-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए 8 नए शहर बसाने की योजना है. धामी सरकार इस योजना पर तेजी से काम भी कर रही है.
सीएम धामी ने 8 नए शहरों की स्थापना के लिए खाका तैयार करने का निर्देश दिया था. पिछले महीने हुई कैबिनेट बैठक में चकराता टाउनशिप को लेकर हरी झंडी मिल गई थी. अब केंद्र ने दो और नए शहर बसाने पर मुहर लगा दी है.
बढ़ने लगे जमीनों के रेट-
बताया जा रहा है कि केंद्र की एक टीम जल्द ही इन शहरों का भ्रमण करेगी. इसके बाद नए शहर बसाने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं, आठ में 6 और जगहों पर नए शहर बसाने की योजना है.
इसमें चकराता, डोईवाला, काशीपुर और हल्द्वानी के साथ-साथ पोंटा साहिब, गोचर हवाई पट्टी, रामनगर, नैनी सैनी शामिल है. नए शहर बसाने की चर्चाओं के बीच यहां के जमीनों के रेट बढ़ने लगे हैं.