Affair: प्रेमिका की बहन के साथ चक्कर चलाने लगा शख्स, एक रात गर्लफ्रेंड ने पकड़ ली दोनों की चोरी

Old Coins Bazaar, दिल्ली, ग्वालियर में एक बॉयफ्रेंड को दो बहनों के साथ फ्लर्ट करना महंगा पड़ गया. भिंड का रहने वाला युवक एक युवती से प्रेम करता था. प्रेमिका के साथ-साथ वह उसकी रिश्तेदार बहन के साथ भी फ्लर्ट कर रहा था. इस बात का पता जब प्रेमिका को लगा तो उसने बॉयफ्रेंड को पार्क में बुलाया. उसके बाद वह चप्पल लेकर प्रेमी पर टूट पड़ी. वह बॉयफ्रेंड की शर्ट उतारकर जुलूस भी निकालना चाहती थी, लेकिन लोगों ने समझाइश देकर उसे शांत कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 23 अप्रैल की दोपहर की है.
रविवार दोपहर कुछ लोग जब ग्वालियर के झलकारी बाई पार्क के पास से गुजर रहे थे तो एक युवती के चीखने की आवाज सुनकर चौंक गए. लोगों ने पार्क में जाकर देखा तो एक युवती युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर रही थी. लड़की युवती इतनी नाराज थी कि वह युवक के सिर और मुंह पर चप्पलें बरसाती जा रही थी.
इस बीच लोग ये ड्रामा देखने वहीं खड़े हो गए. जानकारी के मुताबिक, पिटने वाला युवक भिंड जिले के मेहगांव का रहने वाला जितेंद्र था. उसकी पिटाई करने वाली युवती कोई और नहीं, उसकी दूर की रिश्तेदार और प्रेमिका है. वह जितेंद्र की दगाबाजी से नाराज होकर सरेआम उसकी पिटाई कर रही थी. यह ड्रामा पार्क में करीब आधे घंटे तक चलता रहा. युवती जितेंद्र की शर्ट उतरवाकर उसका जुलूस निकालने की बात पर अड़ी थी. लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे ऐसा न करने की सलाह दी और समझाकर मामला शांत किया.
बॉयफ्रेंड को दगाबाजी की सजा मिली
बता दें, जितेंद्र इस युवती से प्रेम करता था. दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होती थीं. लेकिन, कुछ दिन पहले पता चला कि जितेंद्र इस युवती की रिश्तेदार बहन के साथ भी फ्लर्ट कर रहा है. जब दोनों बहनों की आपस में बात हुई तो जितेंद्र की असलियत सामने आ गई. जितेंद्र अपनी दूर की रिश्तेदार इन दो बहनों को लंबे समय से प्यार का झांसा दे रहा था. वह उनसे मोबाइल पर बात करता था और प्यार करने का दावा करता था. प्रेमी की करतूत का पता चलते ही युवती ने बहन के साथ मिलकर जितेंद्र को सबक सिखाने का प्लान बनाया.
प्रेमी के पार्क में आते ही उस पर टूट पड़ी प्रेमिका
युवती ने मोबाइल पर कॉल करके जितेंद्र को पार्क में मिलने के बहाने मेहगांव से बुलाया. जब जितेंद्र पार्क पहुंचा तो युवती ने तबियत से उसकी क्लास ली. इस दौरान दोनों बहनें मौके पर ही मौजूद थीं. इस बीच किसी ने वीरांगना झलकारी बाई पार्क में हंगामा होने की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों पक्ष मौके से जा चुके थे. ऐसे में पुलिस को मौके से खाली हाथ ही लौटना पड़ा. लोगों ने युवक की पिटाई के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.