Old Coins Bazaar

Affair : वरमाला से पहले दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया ये काम, फिर दूल्हे ने जो किया...

कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है। कुछ लोग प्यार में किसा भी हद तक पहुंच जाते है। आज एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक युवती अपनी शादी के मंडप से प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब दूल्हे को इस बारे में पता चला तो इसने एक खौफनाक कदम उठा दिया। आइये जानते है पूरा मामला...
 | 
वरमाला से पहले दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया ये काम, फिर दूल्हे ने जो किया...

Old Coin Bazaar, Digital Desk, यूपी  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शादी के मंडप से दुल्हन का दूल्हे को छोड़कर प्रेमी के संग भाग जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा, लेकिन वरमाला डालने से पहले ही दुल्हन दूल्हे को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई.

दुल्हन के प्रेमी संग भाग जाने की सूचना पर दूल्हे ने कांच पीसकर खा लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफेर कर दीया गया.

मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सेमौरी गांव का है, जहां के रहने वाले अजय कुमार पुत्र श्यामलाल उम्र 22 वर्ष की शादी गदागंज थाना क्षेत्र के आशा नंदपुर निवासी नरेश की बेटी शिवानी से तय हुई थी.

शादी की तारीख 28 जून को दूल्हा अजय बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा. लड़की पक्ष के लोगों ने जनवासे में बारातियों की जमकर खातिरदारी भी की और द्वारचार की तैयारियां शुरू हो गई.

दूल्हा अजय घोड़ी पर सवार होकर सभी बारातियों के साथ बैंड बाजा लेकर द्वारचार के लिए तैयार हो गया. लेकिन वरमाला डालने से पहले ही लड़के पक्ष को सूचना मिली की दुल्हन बनी शिवानी दूल्हे अजय को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई.

दुल्हन के भागने की सूचना जंगल मे आग की तरह फैली और वहां मौजूद लोग सकते में आ गए. लड़की पक्ष ने  पुलिस को मामले की इसकी सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों कोसमझा-बुझाकर शांत किया और बारात को वापस घर भेज दिया. लेकिन दुल्हन के बिना बारात लेकर लौटा दूल्हा सदमे में आ गया.

जैसे तैसे रात बीती लेकिन सुबह दूल्हे अजय ने कांच पीसकर खा लिया, जिसके बाद दूल्हे अजय की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन वहां भी युवक की हालत और गंभीर हो गई.

जिसके बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.