Affair Story: पड़ोसी संग पत्नी पिछले 10 साल से कर रही थी ये काम, पति को हर रात करती मना

Old Coins Bazaar, दिल्ली, Wife Cheating Husband for 10 Years: पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसे निभाने के लिए दोनों ही पार्टनर्स किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. खासतौर पर अपने देश में इस रिश्ते को काफी पवित्र माना जाता है क्योंकि शादी अग्नि को साक्षी मानकर होती है. हालांकि विदेशों में ऐसा कुछ भी नहीं है, वहां शादी बचाने के लिए भी लोग बेवफाई कर जाते हैं. आइए एक ऐसी ही अजीबोगरीब कहानी आपको बताते हैं.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला का पिछले 10 साल से अपने पति को छोड़कर किसी और से अफेयर चल रहा है. ये अफेयर भी कोई गलती से हुई चीज़ नहीं है बल्कि उसने जान-बूझकर ऐसा किया है क्योंकि वो अपनी शादी में बोर हो रही थी. दिलचस्प बात तो ये है कि आज भी उसका पति उसे सती सावित्री समझता है लेकिन महिला 10 सालों से उसे बेवकूफ बनाकर किसी और से साथ अय्याशी कर रही है.
10 साल से चल रहा है पत्नी का अफेयर
महिलाकी उम्र 47 साल है और उसने अपने पति से करीब 21 साल पहले शादी की थी. महिला का कहना है कि शादी के 10 साल बीतते-बीतते उसकी ज़िंदगी से प्यार-मोहब्बत और रोमांस गायब हो गया और इसकी वजह से पति-पत्नी के बीच तनाव भी बढ़ने लगा. स्कॉटलैंड की रहने वाली इस महिला ने पति से बार-बार एक ही टॉपिक पर बात करने के बजाय दूसरे मर्दों को डेट करना शुरू कर दिया. आखिरकार उसकी मुलाकात 45 साल के एक शख्स से हुई, जिसके साथ उसने अपने रोमांटिक रिलेशन बनाए. महिला को उसके साथ रिश्ते में 7 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन पति को इस बारे में कुछ भी नहीं पता.
बेवफाई ने बचा लिया रिश्ता
महिला का कहना है कि इस तरह के रिश्ते ने उसकी शादी बचा ली. अब वो दो तरह की ज़िंदगी जी रही है. चूंकि उसके प्रेमी की भी शादी हो चुकी है, ऐसे में दोनों पर ही रिश्ते को लेकर कोई प्रेशर नहीं रहता है. वो अपने पति से झूठ बोलकर कभी महीने में कई बार तो कभी एक-दो बार प्रेमी से मिलने के लिए जाती है. पति को उसकी दोहरी ज़िंदगी के बारे में कोई आइडिया नहीं है.