Old Coins Bazaar

टमाटर के बाद अब प्याज का भाव छू रहा आसमान, तड़का लगाना पड़ेगा महंगा

 पिछले कई दिनों से टमाटर के दामों में तेजी देखी जा रही थी। अब टमाटर के साथ प्याज के दमों में भी बढ़ोत्तरी होगी। देश में नासिक प्याज के कीमतों तेजी आई है। आम आदमी के लिए टमाटर के साथ प्याज खरीदना भी मुश्किल हो गया है। आइये जानते है आज के रेट...
 | 
टमाटर के बाद अब प्याज का भाव छू रहा आसमान, तड़का लगाना पड़ेगा महंगा

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली   पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम अचानक से तेजी से बढ़े हैं और इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है.

लेकिन अब आम आदमी की ये मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं क्‍योंकि प्‍याज के भाव ने भी आसमान छूना शुरू कर दिया है. मंडी में प्‍याज की कीमतें बेतहाशा भाग रही हैं. ऐसे में आम आदमी के लिए तड़का भी महंगा हो जाएगा.

नासिक मंडी में ये है प्‍याज का दाम

प्‍याज के ताजा भाव की बात करें तो 27 जून को नासिक मंडी में प्‍याज की कीमत औसतन ₹1201 प्रति क्विंटल थी. 28 जून को ये कीमत अचानक से बढ़कर ₹1280 प्रति क्विंटल हो गई.

29 जून को प्‍याज ₹1280 से बढ़कर ₹1325 क्विंटल पहुंच गया. आज नासिक की मंडी में प्‍याज के दाम औसतन ₹1350 प्रति क्विंटल है.

बता दें कि महाराष्‍ट्र को देशभर में सबसे बड़े प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य के तौर पर गिना जाता है. इसकी वजह से अमूमन यहीं से देश में प्याज की कीमतें तय होती हैं. वहीं नासिक का लाल प्‍याज तो दूर-दूर तक प्रचलित है.

आम आदमी की जेब पर असर डालेगा प्‍याज

बता दें कि प्‍याज ऐसी चीज है जो गरीबों से लेकर अमीरों तक की थाली में मिल जाएगा. खेती किसानी करने वाले लोग अक्‍सर दिनभर की मेहनत करने के बाद रोटी और प्‍याज खाकर अपना पेट भरते हैं.

ये भी पढ़ें- UP के इन जिलों में बनने वाली है नई रेल लाइन, 82 गांवों से ली जाएगी जमीन

ऐसे में प्‍याज की तेजी से बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की चिंता को बढ़ा दिया है क्‍योंकि इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है.

इससे पहले बढ़ चुकी हैं टमाटर की कीमतें

प्‍याज से पहले टमाटर के बढ़ते दामोंं को लेकर चर्चा थी. बीते दिनों देश के तमाम मॉल और सुपरमार्केट में सबसे अच्‍छी गुणवत्ता वाले टमाटर की कीमतें 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थीं.

वहीं अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर जो स्थानीय बाजारों में आ रहे हैं,  जहां से अधिकांश परिवार खरीदारी करते हैं, उनकी कीमत 60 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी.