Ajab Gajab : बुज़ुर्गों को डेट करती है ये लड़की, अपनी ऐज के लड़कों में नही है इंटरेस्ट

लंदन की शार्लोट डेविस (Charlotte Davies) पेशे से सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव हैं. वे खुद को शुगर बेबी कहती हैं. मतलब, शार्लोट बुजुर्गों को डेट करती हैं.
इसके बदले में बुजुर्ग उन्हें पैसे देते हैं और उनकी लग्जरी सुविधाओं का खर्च भी उठाते हैं. इसके अलावा यह महिला उनके साथ फिजिकल रिलेशन भी बनाती है. शार्लोट को हर डेट के बदले में 375 डॉलर (यानी 30,917.06 रुपये) भी मिलते हैं.
24 साल की शार्लोट ने बताया कि 2022 में उन्हें एक टीवी शो ने शुगर बेबी बनने के लिए प्रेरित किया, जिसमें शुगर बेबी-डैडी के रिश्तों के बारे में बताया गया था.
तब महिला का आठ साल पुराना रिलेशनशिप खत्म हुआ था. लेकिन इसके बाद उसने कैजुअल डेटिंग शुरू कर दी, जिसके बदले में उसे ढेर सारा पैसा और ऐशो आराम मिलने लगा.
जनवरी 2023 में शार्लोट ने खुद को उस ऐप पर रजिस्टर किया, जो महिलाओं को शुगर डैडी के ग्रुप से जोड़ती है. शार्लोट के मुताबिक, वे 30 साल के मुर्द से लेकर 63 साल के बुजुर्ग तक को डेट कर चुकी हैं.
हाल ही में वे एक शुगर डैडी के साथ पेरिस ट्रिप पर गई थीं. उनका मानना है कि कैजुअल डेटिंग करने वालों से कहीं ज्यादा ये बुजुर्ग अच्छे हैं, जो न केवल उन्हें डेटिंग के बदले पैसे देते हैं बल्कि उनकी सारी लग्जरी सुविधाओं का भी खयाल रखते हैं.