Old Coins Bazaar

Ajab Gajab : बुज़ुर्गों को डेट करती है ये लड़की, अपनी ऐज के लड़कों में नही है इंटरेस्ट

ajab gajab : आज के समय में हर कोई यंग लोगों से डेट करना पसंद करता है परंतु आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है जो अपने से बड़ों बुज़ुर्गों को डेट करना पंसद करती है। आइए जानते है इसके पीछे की वजह...   
 | 
बुज़ुर्गों को डेट करती है ये लड़की, अपनी ऐज के लड़कों में नही है इंटरेस्ट
Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली : एक समय था, जब लोग अपने प्यार की खातिर एक-दूसरे पर मर-मिटने के लिए तैयार रहते थे. लेकिन वक्त के साथ रिश्ते और प्यार के मायने भी बदल गए. 
अब प्यार, लगाव सबकुछ दिखावा हो गया है. लोग कैजुअल डेटिंग करने लगे हैं, जिसका मकसद फिजिकल होने तक ही सीमित रह गया है. पश्चिमी सभ्यता वाले देशों में इस कॉन्सेप्ट को ‘शुगर डेटिंग’ कहते हैं. 
आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ‘शुगर बेबी’ बनकर बुजुर्गों को डेट करती है. लड़की का कहना है कि ये लोग उसके एक्स-बॉयफ्रेंड से कहीं ज्यादा अच्छे हैं.

लंदन की शार्लोट डेविस (Charlotte Davies) पेशे से सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव हैं. वे खुद को शुगर बेबी कहती हैं. मतलब, शार्लोट बुजुर्गों को डेट करती हैं. 

इसके बदले में बुजुर्ग उन्हें पैसे देते हैं और उनकी लग्जरी सुविधाओं का खर्च भी उठाते हैं. इसके अलावा यह महिला उनके साथ फिजिकल रिलेशन भी बनाती है. शार्लोट को हर डेट के बदले में 375 डॉलर (यानी 30,917.06 रुपये) भी मिलते हैं.

24 साल की शार्लोट ने बताया कि 2022 में उन्हें एक टीवी शो ने शुगर बेबी बनने के लिए प्रेरित किया, जिसमें शुगर बेबी-डैडी के रिश्तों के बारे में बताया गया था. 

तब महिला का आठ साल पुराना रिलेशनशिप खत्म हुआ था. लेकिन इसके बाद उसने कैजुअल डेटिंग शुरू कर दी, जिसके बदले में उसे ढेर सारा पैसा और ऐशो आराम मिलने लगा.

जनवरी 2023 में शार्लोट ने खुद को उस ऐप पर रजिस्टर किया, जो महिलाओं को शुगर डैडी के ग्रुप से जोड़ती है. शार्लोट के मुताबिक, वे 30 साल के मुर्द से लेकर 63 साल के बुजुर्ग तक को डेट कर चुकी हैं. 

हाल ही में वे एक शुगर डैडी के साथ पेरिस ट्रिप पर गई थीं. उनका मानना है कि कैजुअल डेटिंग करने वालों से कहीं ज्यादा ये बुजुर्ग अच्छे हैं, जो न केवल उन्हें डेटिंग के बदले पैसे देते हैं बल्कि उनकी सारी लग्जरी सुविधाओं का भी खयाल रखते हैं.