Old Coins Bazaar

Ajab-Gjab : इस महिला ने उगाया ऐसा गार्डन, अंदर जाते ही मर्द हो जाता है रोमांटिक

फ्रांस की इस महिला ने एक ऐसा गार्डन बनाया है। जहां पर कोई भी मर्द अंदर जाता है तो वो रोमांटिक हो जाता है। अगर इस गार्डन में कोई भी जाता है तो उसे प्यार होने लग जाता है। इस गार्डन की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आइये जानते है इस गार्डन के बारे में...
 | 
इस महिला ने उगाया ऐसा गार्डन, अंदर जाते ही मर्द हो जाता है रोमांटिक

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली आजतक आपने कई तरह के गार्डन के बारे में सुना होगा. छत्तीसगढ़ में एक ऐसा गार्डन है, जो वेस्ट मटेरियल से बना है.

कुछ अलग-अलग थीम के होते हैं तो कुछ अलग पर्पस के लिए. लेकिन फ्रांस में रहने वाली एक महिला ने ऐसा गार्डन बनाया है जो ग्रीक गॉडेस ऑफ़ लव के नाम पर है.

इस गार्डन में आजाते ही अनरोमांटिक शख्स को भी रोमांस सूझने लगता है. इस इरोटिक गार्डन को बनाने के पीछे महिला का मकसद प्यार की फीलिंग को बेडरुम से बाहर लेकर आना था. और वो अपने मकसद में कामयाब भी हो गई.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

फ्रांस की रहने वाली एक महिला ने एफ्रोडाइट नाम के इस गार्डन को ग्रीक गॉडेस ऑफ़ लव, ब्यूटी एंड प्लेजर के नाम पर बनाया गया है.

इसके अंदर काफी मादक खुश्बुओं वाले फूल लगाए गए हैं. साथ ही अंदर सेक्सुएलिटी से जुड़े कई सिंबल्स भी देखने को मिल जाएंगे. ये गार्डन रोमांस के पर्पस के लिए बनाया गया है.

इसके अंदर ऐसे कई पौधे और फूल लगाए गए हैं जो वैज्ञानिक तौर पर रोमांस की फीलिंग को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं. सारे पौधे एक गार्डन में लगाए जाने की वजह से अंदर बेहद रोमांटिक माहौल हो जाता है.

बेडरुम के बाहर चाहिए था प्यार

सोफी कनिटल नाम की इस डिजाइनर ने अल्टीमेट गार्डन तैयार किया है. इसके अंदर फिग, अनार के पेड़, कई तरह की लतर, लैवेंडर, जैस्मिन, ओपियम पॉप्पीइस, कैटनिप जैसे पौधे लगाए गए हैं.

उसने बताया कि आम लोगों को लगता है कि गार्डनिंग एक बोरिंग काम है. लेकिन अगर आप उसके उगाए गार्डन में जाएंगे तो पता चलेगा कि कुछ गार्डन्स आपको रोमांटिक बना देते हैं. गार्डन सिर्फ फूल चुनने के लिए नहीं होते. ये आपका मूड भी बना देते हैं.

रोमांस से जुड़ा है हर पौधा

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह

इस गार्डन में मौजूद हर पौधा रोमांस से जुड़ा हुआ है. भारत में नवविवाहितों के बिस्तर पर जैस्मिन बिछाया जाता है, उसी तरह और भी कई फूल हैं, जिनका कनेक्शन रोमांस से है.

उन हर पौधों को चुनकर सोफी ने इस गार्डन में जगह दी है. यहां कई लोग विजिट के लिए आते हैं. सोफी के मुताबिक़, आज के समय में सेक्स को टैबू बना दिया गया है.

जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. सेक्स काफी पॉजिटिव अहसास है. यही बात वो इस गार्डन के जरिये लोगों को समझाना चाहती है.