Old Coins Bazaar

Amrapali ने निरहुआ के साथ ओठवा से ओठ मिलाकर किया रोमांस, वायरल हो रहा है वीडियो

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का ये वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. इनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दोनों एक्टर और एक्ट्रेस ओठवा से ओठ मिलाकर जमकर रोमांस कर रहे है. भोजपुरी की ये जोड़ी काफी हिट हो रही है. आइए देखते हैं इनका रोमांस का वीडियो...
 | 
Amrapali ने निरहुआ के साथ ओठवा से ओठ मिलाकर किया रोमांस, वायरल हो रहा है वीडियो

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ ‘निरहुआ’(Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक पुराना गाना ‘ओठवा से ओठ के मिलाप’ (Othava Se Oth Ke Milaap) यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है। 

इस गाने में आम्रपाली दुबे नशे की हालत में निरहुआ संग रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं। इस गाने में हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद ही हॉट और खूबसूरत नजर आ रही हैं।

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को अंतरा सिंह (Antra Singh) और प्रियंका (Priyanka Singh) ने अपनी आवाज दी है। जबकि गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, और साजन मिश्रा ने इसे संगीत से सजाया है। 

यही नहीं इन दोनों की जोड़ी इतनी पॉपुलर है कि इनके गाने आते के साथ ही हिट हो जाते हैं। अब उनके इस गाने पर भी 3,566,952 व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को Tips Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।