Old Coins Bazaar

Amrapali–Nirahua Video: निरहुआ ने आम्रपाली का पल्लू हटाकर किया.........

Amrapali–Nirahua Video: भोजपुरी फिल्मों में छाए निरहुआ और आम्रपाली, साड़ी का पल्लू हटाकर निरहुआ ने कर दिए ये, देखे वीडियो में...........
 | 
Amrapali–Nirahua Video: निरहुआ ने आम्रपाली का पल्लू हटाकर किया.........

Old Coins Bazaar, New Delhi | Amrapali – Nirahua Non-Stop Romance video: भोजपुरी फिल्मों की क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) जो हर रोज सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती है। जिनके गाने का इंटरनेट पर जबरदस्त क्रेज दिखाई देता है। जिसे इनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इनके फैंस देश के हर कोने में आपको देखने को मिल जाएंगे। इन्हें देखने वाले भोजपुरी दर्शको की लिस्ट बढ़ी है।

दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि आम्रपाली दुबे का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें इनके नॉन स्टॉप गानों की लिस्ट है। वीडियो में अलग -अलग फिल्मों के सुपरहिट गाने है। सॉन्ग वीडियो में आम्रपाली भोजपुरी अंदाज में सबके दिलों को जीत रही है खासकर भोजपुरिया दर्शक इन्हें देख खुद पर काफी ज्यादा गर्व का पल महसूस कर रहे है।

आप इस वीडियो को Music Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर देख सकते है, जहां इसे अपलोड किया गया है। अब तक इस वीडियो को 3.8 मिलियन बार देखा जा चुका है। साथ ही कई लोग इस वीडियो को लाखों लाइक और हजारों कमेंट कर आम्रपाली दुबे की तारीफ कर रहे है।

वहीं कुछ लोग निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी की भी काफी तारीफ कर रहे है क्योंकि इस वायरल वीडियो में अधिकतर गानों में इनके साथ Nirahua भी साथ दिखाई दे रहे है।

आपको बता दें कि असल जिंदगी में आम्रपाली अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए काफी मानी जाती है। जिनके पास एक से एक कारें है। आज उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। ये सब सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने खुद मेहनत की और आज इस मुकाम को हासिल कर पाई है। इतना ही नहीं ये भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस में से सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती है।