Ashwini Vaishnav: अश्विनी वैष्णव का रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा फ्री खाना

यात्रियों को खाने के लिए भुगतान नहीं करना होगा
रेलवे के नियमानुसार सफर करने वाले यात्रियों को खाने के लिए भुगतान नहीं करना होगा. रेलवे की तरफ से यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इस बार हम आपको ऐसी सुविधा के बारे में बता रहे हैं,
जिसका आप कई बार फायदा नहीं उठा पाते हैं. ट्रेन कई बार अपने निर्धारित समय से लेट हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन के लेट होने पर आपको रेलवे की तरफ से खाने की सुविधा फ्री दी जाती है. शायद नहीं, आइए जानते हैं इस सुविधा के बारे में-
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
IRCTC का नियम
आईआरसीटीसी (IRCTC) के एक नियम के तहत यात्रियों को फ्री भोजन की सुविधा दी जाती है. यह सुविधा उस समय मिलती है जब आपकी ट्रेन गंतव्य पर पहुंने के लिए 2 घंटे या इससे ज्यादा लेट होगी.
लेकिन आपको बता दें इस सुविधा का फायदा केवल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री ही उठा सकते हैं. शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस
जैसी ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप भी कभी सफर में लेट हो जाए तो इस सुविधा का फायदा उठाने की कोशिश करें.
रेलवे के नियमानुसार ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को भी यह सुविधा मिलती है. यदि आप किसी कारण से अपनी ट्रेन मिस कर देते हैं
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
तो भी आपको नियमानुसार रिफंड मिल सकता है. इसके लिए आपको ट्रेन के स्टेशन छोड़ने के एक घंटे के अंदर TDR फॉर्म भरकर टिकट काउंटर पर जमा कराना जरूरी होता है.