Delhi Metro में कपल की इस हरकत को देख आंटियों को आया गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली: Delhi Metro Video Latest पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो से अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहे हैं। कभी किस करते हुए कपल दिखते हैं।
किस भी साधारण नहीं, लिपलॉक… मतलब जमीन पर लड़की लेटी है और लड़का किस करता रहता है। कभी मैडम बालों को सुखाती दिखती हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
दिल्ली मेट्रो की क्या हालत बना दी है 😡 pic.twitter.com/PnZSlIWAl3
— pinki (@pinkisheoran88) June 22, 2023
कोई उर्फी जावेद का तगड़ा फैन आ जाता है। इस बार दो आंटियों को कपल की हरतक ठीक नहीं लगी तो उन्होंने टोक दिया, लेकिन आंटियों का टोकना कपल को इतना बुरा लग गया कि दोनों झगड़ा करने पर उतारू हो गए।
Delhi Metro Video Latest सामने आए वीडियो में साफ सुनाई देता है। पहले लड़के ने यह कहकर बचाव किया कि हम कर क्या रहे हैं? जैसे उसने कुछ भी गलत नहीं किया।
#दिल्ली मैट्रो का बताया जा रहा यह एक और धमाका...! pic.twitter.com/cJ8daUQJkF
— Himanshu Tripathi (@himansulive) June 11, 2023
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
बाद में वह कहने लगता है कि आपको बोलने का कोई हक नहीं बनता। आपको ठीक नहीं लगता तो आगे वाली कोच में बैठ लो। कौन सही है, कौन गलत इसे जनता पर ही छोड़िए। किसी को मॉरल पुलिसिंग का भी हक नहीं है।
वहीं दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई है।
दिल्ली मेट्रो में जो अश्लीलता हो रही है, उसकी रोक थाम के लिए ऐसी माताओं को तैनात करने की ज़रूरत है? pic.twitter.com/7qA8toBUr5
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) May 27, 2023
दो शख्स चलती ट्रेन में एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का मुंह नोचते भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ लात-घूंसे चला रहे हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 276 करोड़ रुपये हुए पास
जबरदस्त मारपीट देखकर कई यात्री बीच-बचाव के लिए आगे आते हैं। तभी ट्रेन एक स्टेशन पर रुकती है और मारपीट कर रहा एक शख्स ट्रेन से नीचे उतर जाता है।