Beautiful Train Routes in India: इस ट्रेन के रास्ते में दिखाई देते है समुद्र तो कहीं से पहाड़, भूल जाएंगे डेस्टिनेशन पर जाना

Old Coin Bazaar, Digital Desk, नई दिल्ली जब भी हमें कहीं घूमने जाना होता है हम ट्रेन का टिकट बुक कर लेते हैं. ट्रेन की यात्रा वैसे भी काफी आरामदायक होती है. खिड़की से दिखने वाले नजारे यात्रा की थकान को दूर कर देते हैं.
लेकिन कुछ ट्रेन रूट्स ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपने डेस्टिनेशन पर जाना भूल जाएंगे. यकीन मानिए, आपकी यात्रा मंजिल से भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगी और जिंदगी भर आप इन लम्हों को यादगार बना सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
कालका से शिमला तक - (Kalka to Shimla on Himalayan Queen): अगर आप शिमला जानें का प्लान बना रहे हैं तो टॉय ट्रेन से सफर जरूर करें. इस सफर में आपको 5 घंटों में भरपूर प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी.
96 किमी लंबा, यह मार्ग 1903 में शुरू किया गया था, जो 102 सुरंगों और 82 पुलों से होकर गुजरता है. कालका-शिमला रेल लाइन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल है.
मुंबई से गोवा - (Mumbai to Goa): इन दोनों जगहों को जोड़ने वाली ट्रेन रूट भी ऐसा ही कमाल का अनुभव कराती है. इस रूट की ट्रेन से एक तरफ सह्याद्री पहाड़ियां तो दूसरी तरफ अरब सागर दिखता है.
इन दोनों नजारों के बीचोबीच सफर करना अपने आप में गजब का अनुभव है. यहां आपको हर तरफ पानी और नारियल के पेड़ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (Jalpaiguri to Darjeeling): जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक ट्रेन रूट भी बहुत सुहावना है. ये रूट आपको खूबसूरत बागानों से लेते हुए पहाड़ों की ऊंचाई पर ले जाता है. दार्जिलिंग भारत का एक बहुत खूबसूरत रेलवे स्टेशन है.
कन्याकुमारी-त्रिवेंद्रम (Kanyakumari to Trivandrum): यह असल में भारत की सबसे खूबसूरत ट्रेन यात्राओं में से एक है. करीब बीस घंटे तक चलने वाली यात्रा में आप खूबसूरत केरल के चर्चों और अलंकृत मंदिरों की भी तस्वीरें देख सकते हैं.
कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम तक ले जाने वाली आइलैंड एक्सप्रेस से आप ठेठ दक्षिण भारतीय नजारों के माध्यम से प्राकृतिक यात्रा का अनुभव ले सकते हैं.
मंडप-रामेश्वरम (Mandapam to Rameshwaram): मंडप से रामेश्वरम ट्रेन रुट पर आपको एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
समुद्र के बीच मौजूद ट्रैक से जाती ट्रेनें बेहद ही रोमांचकारी सफर का मजा देती हैं. रामेश्वरम से भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल निकलता है, जो भारत के कुछ प्रमुख क्षेत्रों को पंबन आईलैंड से जोड़ता है.