Old Coins Bazaar

Bhojpuri: आम्रपाली और प्रदीप पांडे ने किया पंलगतोड़ डांस, जमकर लगाए ठूमके

आम्रपाली दुबे भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस है. इनका प्रदीप पांडे के साथ रोमांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इनका ये वीडियो काफी फेमस हो रहा है. इसमें दोनों खूब ठूमके लगा रहे है. भोजपुरी सिनेमा में ये जोड़ी काफी ट्रे्ंड कर रही है.
 | 
Bhojpuri: आम्रपाली और प्रदीप पांडे ने किया पंलगतोड़ डांस, जमकर लगाए ठूमके

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज के दौर में किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। 

आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनके गाने आते ही छा जाते हैं। वहीं अब उनका एक वीडियो सॉन्ग ‘जारा तावे देहिया’ (Jara Tave Dehiya) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

इस गाने में आप देख सकते है कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) एक्शन स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। पिंक थीम के बीचों-बीच इन दोनों एक्टर्स को एक साथ डांस करता देखना फैंस के लिए बेहद खुश कर देने वाला पल है।

आम्रपाली वैसे भी अगर किसी गानें में जमकर डांस कर दें, तो लोग उनके वैसे ही दिवानें बन जाते हैं। इसके अलावा प्रदीप पांडे चिंटू का भी डांस लोगों को पसंद आ रहा है। ये दोनों कलाकार जिस भी गाने में एक साथ अपने जलवे बिखेर दें, वो गाना आते ही हिट हो जाता है।