Bhojpuri: निरहुआ ने शुभी शर्मा के साथ बंद कमरे में मनाया हनीमून, बेडरूम में की खूब उछलकूद

Old Coins Bazaar, New Delhi | Nirahua – Shubhi Sharma Hot Bedroom Romance Video: अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिंग से दर्शकों के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बना चुके भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) को चाहने वाले उन्हें प्यार से निरहुआ के नाम से बुलाते हैं। उनके गाने या फिल्म का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं उनका एक मशहूर एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) के साथ बवाल मचा रहा है।
जो गाना इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है वो भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ (Nirahua Hindustani 3) का एक ‘पाला में लगा के कड़ी’ (Paala me laga ke kadi) गाना है। इन दिनों ये सॉन्ग सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में छाया हुआ है।
इस गाने के वीडियो में निरहुआ और शुभी शर्मा एक दूसरे को खूब प्यार करते हुए दिख रहे है। वीडियो के शुभी एकदम बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। वहीं इस सॉन्ग को आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज में गाया है। इस गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे है।
इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा रखा है। जिसे दर्शक भी यूट्यूब पर सर्च कर खूब देख रहे हैं। इस वीडियो में शुभी शर्मा ने पिंक कर की सेक्सी ड्रेस पहनी हुई है। और निरहुआ के साथ जमकर रोमांस करती दिख रही है। वहीं निरहुआ भी इन्हें अपनी बाहों में लपेट खूब प्यार करते दिख रहे हैं।
आप दर्शक इस वीडियो को अगर देखना चाहते हैं तो ये गाना SRK Music ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अब तक 11 मिलियन बार देखा जा चुका है। अब इसके व्यूज से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके चाहने वालों की कितनी लंबी लिस्ट है जिसने आते के साथ ही यूट्यूब पर हंगामा मचाया हुआ है। ये दोनों भोजपुरी के ऐसे स्टार है जिनकी फिल्में आते ही सिनेमा पर्दे पर छा जाती है।