Old Coins Bazaar

Bhojpuri: आम्रपाली दूबे के साथ निरहुआ हुए रोमांटिक, हिट हो गया सीन

भोजपुरी सिनेमा फैंस का काफी मनोंरंजन कर रहा है. इसमें कई भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो काफी फेमस है. इनके रोमांस के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इसी तरह से आम्रपाली दूबे के साथ निरहुआ के रोमांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों काफी रोमांटिक लग रहे हैं.
 | 
आम्रपाली दूबे के साथ निरहुआ

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (dinesh lal yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी एक्टर्स में से हैं, जब भी वो किसी भी फिल्म या सीन को करते हैं, तो वो खुद बा खुद हिट हो जाता है।

 खासकर निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे बेहतरीन जोड़ी है, जिनके गानों के लाखों लोग दीवाने हैं।

 यही वजह है कि दोनों आज इतने बड़े स्टार हैं। निरहुआ और आम्रपाली का एक पुराना गाना ‘धड़क जाला छतिया’ (Dhadak Jala Chhatiya) सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

जैसा कि वीडियो में आप देख सकते हैं निरहुआ, आम्रपाली संग रोमांस करने के लिए राजी कर रहे हैं, मगर आम्रपाली नहीं मान रहीं और काम में लग जाती हैं।

 इस दौरान निरहुआ आके उनको पीछे से झपट लेते हैं, जिस पर आम्रपाली निरहुआ को कहती है ‘धड़क जाला छतिया’। बता दें कि इस गाने को अब तक 11,625,276 बार देखा चुका है। 

गाने को Kalpana और Rajnish ने अपनी आवाज दी है। जबकि बोल Pyare Lal Yadav ने लिखे हैं और Rajnish Mishra ने गाने को संगीत से सजाया है।