Old Coins Bazaar

Bhojpuri Video: आम्रपाली दूबे का इस भोजपुरी एक्टर के लिए धड़का दिल, बोली दिलवा में होने लगी...

आम्रपाली दुबे का पुराना गाना ‘दिलवा में होला गुदगुदी’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे काफी रोमांस करते नजर आ रहे है. इनका ये वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. दोनों ने अपनी अदाओं के हुस्न का जलवा बिखेरा है.
 | 
Bhojpuri Video: आम्रपाली दूबे का इस भोजपुरी एक्टर के लिए धड़का दिल, बोली दिलवा में होने लगी...

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ ‘निरहुआ’ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है।

 हाल ही में एक्टर का एक पुराना गाना ‘दिलवा में होला गुदगुदी’ सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। यही वजह है कि लोग इस गाने को बार-बार देखें जा रहे हैं। 

इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ बेहद रोमांटिक होते दिख रहे हैं। शॉर्ट स्कर्ट और टॉप पहने आम्रपाली अपनी दिलकश अदाओं से निरहुआ को रिझाने में लगी हैं।

इस म्यूजिक वीडियो को फैंस का इतना प्यार मिल रहा है कि इस पर अब तक 10,606,090 व्यूज आ चुके हैं। बता दें कि ये पॉपुलर गाना फिल्म सिपाही (Sipahi) का है। 

इस गाने को Khesari Lal Yadav और Honey B ने गाया है, जबकि लिरिक्स Shyam Dehati ने दिए हैं। ‘दिलवा में होला गुदगुदी’ (Dilwa Me Hola Gudgudiya) गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।