Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में अगले 72 घटें में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों का मौसम का हाल

Old Coin Bazaar, Digital Desk, Delhi: पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो उत्तर बिहार में मॉनसून अभी मेहरबान रहेगा. अगले दो दिन तक यहां तेज रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राकेश कुमार के अनुसार राजधानी पटना में बुधवार को भी तेज बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना है.
इसके अलावा, 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. नौ जुलाई तक के जारी पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
आंधी-पानी के दौरान बरतें सावधानी
आईएमडी ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम में वो अपने पशुओं और मवेशी को खुले आसमान के नीचे बाहर ना छोड़ें. साथ ही, तेज बरसात में वो खुद भी बाहर निकलने से परहेज करें.
Ajab Gajab : देश की इस जगह पर एक बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी, जानिए वजह
मौसम के साफ होने पर ही बाहर के अपने काम निपटाएं. वहीं, तेज आंधी के दौरान बड़ी संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लेने से बचें. ओलावृष्टि के समय सुरक्षित छत के नीचे जाकर शरण लें.
.